पोको के इस फोन का लुक और डिजाइन POCO F6 और Redmi 13 5G की तरह है।
POCO M6 Plus की खरीद पर 1,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा।
डेस्क। POCO ने भारत में 108MP कैमरा वाला अपना सबसे सस्ता 5G फोन लॉन्च किया है। POCO M6 Plus के नाम से लॉन्च हुए इस फोन में कंपनी ने लेटेस्ट Qualcomm Snapdragon 4 Gen2 AE प्रोसेसर दिया है। इस प्रोसेसर (processor) को कुछ दिन पहले ही भारत में लॉन्च किया गया है। पोको के इस फोन का लुक और डिजाइन लगभग Redmi और 13 5G POCO F6 की तरह ही दिया गया है।
इसे भी जरूर पढ़ें-Tecno ने लॉन्च किया दुनिया का सबसे पतला मिलिट्री ग्रेड वाला CAMON 30S Pro स्मार्टफोन
पोको (POCO ) का यह फोन दो 6GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 128GB के स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। फोन POCO M6 Plus की शुरुआती कीमत 13,499 रुपये रखी गयी है और इसका टॉप वेरिएंट 14,499 रुपये में आता है। फोन की पहली सेल 5 अगस्त को दिन के 12 बजे ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर आयोजित की जाएगी।
पहली सेल में फोन POCO M6 Plus की खरीद पर 1,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा। कंपनी इस फोन (POCO M6 Plus) पर कुल मिलाकर 2,500 रुपये तक का डिस्काउंट (discount) ऑफर कर रही है। इस तरह से फोन (POCO M6 Plus) को 11,999 रुपये की शुरुआती कीमत में घर ला सकेंगे। इसे तीन कलर ऑप्शन – ग्रेफाइट ब्लैक, आइस सिल्वर और मिस्टी लेवेंडर में खरीद सकते हैं।
पोको के इस फोन (POCO M6 Plus) में 6.79 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। फोन में Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 AE प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही, फोन में 8GB रैम और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (microSD card) के जरिए एक्सपेंड कर सकते हैं। फोन 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। फोन में 5030mAh बैटरी दी गई है।
पोको का यह फोन (POCO M6 Plus) Android 14 पर बेस्ड Xiaomi HyperOS पर काम करता है। फोन (POCO M6 Plus) के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 108MP का मेन कैमरा मिलता है, जिसके साथ 2MP का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए पोको के इस फोन (Poco phone) में 13MP का कैमरा दिया गया है।