Home Mobile news Airtel यूजर्स को दे रहा ये खास सुविधा, रिचार्ज खत्म होने पर...

Airtel यूजर्स को दे रहा ये खास सुविधा, रिचार्ज खत्म होने पर भी कर सकेंगे कॉल

SHARE

Airtel ने अपने करोड़ों यूजर्स के लिए खास ऑफर पेश किया है।

यूजर्स वैलिडिटी और डेटा खत्म होने पर लोन ले सकेंगे।

डेस्क। Jio के बाद एयरटेल (Airtel) ने जब से अपने रिचार्ज प्लान्स बढ़ाये हैं तब से ही यूजर्स इसे पोर्ट कर रहे हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि Airtel की एक ख़ास सुविधा से आप बिना रिचार्ज किए ही डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग (unlimited calling) का मजा ले सकते हैं। Airtel ने अपने करोड़ों यूजर्स के लिए खास ऑफर पेश किया है।

इसे भी जरूर पढ़ें-JIO ने लांच किया सबसे सस्ता प्लान, मिलेगा अनलिमिटेड 5G डेटा

इस ख़ास ऑफर से वैलिडिटी और डेटा खत्म होने के बाद भी यूजर्स दिल खोल बातें (unlimited calling) कर पाएंगे और इंटरनेट यूज कर पाएंगे। एयरटेल (Airtel) ने यूजर्स के लिए इमरजेंसी वैलिडिटी (emergency validity) और डेटा लोन (data loan) की सुविधा शुरू की है, जिसमें यूजर्स वैलिडिटी और डेटा खत्म होने पर लोन ले सकेंगे। यह ऑफर एयरटेल के प्रीपेड यूजर्स (Airtel’s prepaid users) को चुनिंदा प्लान के साथ मिलेगा।

दरअसल एयरटेल (Airtel) अपने प्रीपेड यूजर्स को इमरजेंसी वैलिडिटी लोन फैसिलिटी (Emergency Validity Loan) देता है। इस सुविधा के साथ एयरटेल यूजर्स (airtel prepaid customers) को 1.5GB डेटा और फ्री कॉलिंग की सुविधा मिलती है। एयरटेल (Airtel) प्रीपेड यूजर्स के प्लान की वैलिडिटी खत्म होने के बाद वो 1 दिन की वैलिडिटी उधार ले सकते हैं।

Airtel बनी पहली पसंद, बाकी को लगा झटका | know Why Airtel Is Becoming The  First Choice For Customer - Hindi Goodreturns

यूजर *567*2# USSD कोड के जरिए भी इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं। इस कोड को डायल करने के बाद 1 के साथ रिप्लाई करना होगा। इसके बाद यूजर्स को CLI 56323 से मैसेज रिसीव होगा, जिसमें वैलिडिटी लोन की जानकारी होगी। यूजर्स जब अपने नंबर को वैलिडिटी पैक के साथ (Airtel) रिचार्ज कराते हैं तो उस पैक की वैलिडिटी में से एक दिन की वैलिडिटी कट जाएगी।

एयरटेल (Airtel emergency loan) इमरजेंसी लोन ऑफर का लाभ यूजर्स लगातार नहीं ले सकते हैं। कंपनी ने इस ऑफर को देश के सभी टेलीकॉम सर्किल के लिए लॉन्च नहीं किया है। अभी यह सुविधा केवल राजस्थान, केरल और आंध्र प्रदेश टेलीकॉम सर्किल (telecom circles) के लिए है। इन टेलीकॉम सर्किल के एयरटेल (Airtel) यूजर्स अपने प्लान की वैलिडिटी खत्म होने के बाद यह इमरजेंसी लोन ले सकते हैं।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here