Home Mobile news एयरटेल का कमाल का प्लान लांच, अब एक ही रिचार्ज से चलेंगे...

एयरटेल का कमाल का प्लान लांच, अब एक ही रिचार्ज से चलेंगे दो नंबर

SHARE

एयरटेल का 699 रुपये वाला प्लान यूजर के काफी काम आ सकता है।

इस प्लान के साथ आपको 105GB डेटा का लाभ मिलता है।

डेस्क। बीते दिनों जिओ एयरटेल (Airtel) सहित कई कंपनी ने अपने रिचार्ज (recharges) की कीमतों में बढ़ोतरी की थी। इसके चलते कई लोगों को अपने रिचार्ज करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अब एयरटेल (Airtel) ने ऐसा रिचार्ज प्लान (recharge plan) लांच किया है जिससे आप एक साथ दो-दो नंबर चला पाएंगे।

इसे भी जरूर पढ़ें-Jio ने कर दी ख्वाहिश पूरी, पेश कर दिया सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान; OTT भी फ्री

अगर आप एयरटेल (Airtel) यूजर हैं और आपको दो कनेक्शन के साथ अनलिमिटेड डेटा और कॉलिंग का फायदा चााहिए तो कंपनी के पास आपके लिए ऐसा ही एक प्लान (recharge plan) मौजूद है। एयरटेल का 699 रुपये वाला प्लान (Airtel’s Rs 699 plan) यूजर के काफी काम आ सकता है। अगर आप और आपका साथी एयरटेल (Airtel) का ऐसा कोई प्लान (recharge plan) खोज रहें हैं, जिसमें दो कनेक्शन के साथ अनलिमिटेड डेटा, कॉलिंग और OTT सब्सक्रिप्शन के फायदे एक साथ मिल जांए तो आपके लिए 699 रुपये वाला प्लान एक दम सही रहेगा।

एक रिचार्ज में चलेंगे दो फोन, ये है Airtel का खास प्लान - Airtel family plan  airtel 599 plan for unlimited call data amazon prime ttec

अगर आप इस (Airtel) प्लान (recharge plan) का रिचार्ज करवाते हैं तो आपको एक महीने की वैलिडिटी मिलेगी। (Airtel) प्लान में यूजर्स को रोलओवर डेटा के फायदे के साथ 105GB डेटा मिलेगा। इसकी वजह से आपको स्ट्रीमिंग (streaming) और ब्राउजिंग करने से पहले डेटा के बारे में सोचना नहीं पड़ेगा। इसके अलावा यूजर्स को इस प्लान में अनलिमिटेड कॉल (unlimited calls) की सुविधा, जिसमें अनलिमिटेड लोकल, STD और रोमिंग कॉल की सर्विस (roaming call service) शामिल हैं। वहीं डेली आपको 100 SMS की सर्विस भी मिलेगी। वहीं अगर हम OTT की बात करें तो इस प्लान में Xstream प्रीमियम, Disney+ Hotstar, Amazon Prime और दो कनेक्शन के लिए Wynk प्रीमियम की सर्विस का फायदा उठा सकेंगे।

बता दें कि तीनों कंपनियों ने पिछले महीने की शुरुआत में अपने प्लान (recharge plan) की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी थी। एयरटेल (Airtel) ने भी घोषणा की थी कि वह 3 जुलाई से अपने मोबाइल टैरिफ में बढ़ोतरी करेगा। इसके बाद भले ही कंपनी के प्लान की कीमत में बढ़ोतरी की गई हो, लेकिन प्लान (recharge plan) के फायदे कम नहीं हुए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here