Home Tech today Android धमाकेदार फोल्डेबल फोन Honor Magic Vs3 लांच, खूबियां देख ललचा जाएंगे आप

धमाकेदार फोल्डेबल फोन Honor Magic Vs3 लांच, खूबियां देख ललचा जाएंगे आप

SHARE

Honor Magic Vs3 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।

16GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 SoC से लैस है Honor Magic Vs3 ।

डेस्क। जिस तरह से आजकल फोल्डेबल फोन का ट्रेंड काफी तेजी से बढ़ रहा है, उसी को ध्यान में रखते हुए अब ऑनर ने अपने खास फोन Honor Magic Vs3 को लॉन्च कर दिया है। ये कंपनी का लेटेस्ट बुक-स्टाइल फोल्डेबल स्मार्टफोन है। ये फोन (Honor Magic Vs3) स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 SoC से लैस है और तीन कलर ऑप्शन पेश किया गया है।

इसे भी जरूर पढ़ें-BSNL ने शुरू की सबसे सस्ती सर्विस, मिलेगी फ्री सिम और भी बहुत कुछ…

बात करें अगर इसकी खूबियों की तो ऑनर मैजिक Vs3 (Honor Magic Vs3) स्लिम प्रोफाइल के साथ आता है। इस फोन को मोड़ने पर इसकी मोटाई 9.7mm और खोलने पर 4.65mm तक हो जाती है। Honor Magic Vs3 में पेरिस्कोप सेंसर सहित ट्रिपल रियर कैमरे दिए गए हैं और ये 66W चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी से लैस है। हॉनर मैजिक Vs 3 (Honor Magic Vs3) में एंड्रॉयड 14 के मैजिकओएस 8.0.1 का फीचर भी दिया गया है।

एक नहीं दो-दो डिस्प्ले के साथ आता है ये खास फोन, एक बार जो पड़ी इसपर नज़र,  नहीं हटा पाएंगे आप! - News18 हिंदी

इस फोन (Honor Magic Vs3) में 7.92-इंच का प्राइमरी (2,344×2,156 पिक्सल) OLED डिस्प्ले और 2,500 निट्स के पीक ब्राइटनेस के साथ 6.43-इंच (1,060×2,376 पिक्सल) OLED कवर डिस्प्ले दिया गया है। दोनों LTPO 3840Hz PWM डिमिंग और 120Hz तक रिफ्रेश रेट के साथ स्क्रीन स्टाइल्स के माध्यम से इनपुट का सपोर्ट करते हैं हैं। इसकी मेन स्क्रीन का अस्पेक्ट रेशियो 9.78:9% और कवर स्क्रीन (cover screen) 20:9% स्क्रीन रेशियो के साथ आता है।

ये फोन (Honor Magic Vs3) 1TB तक स्टोरेज और 16GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 SoC से लैस है। इसमें टाइटेनियम हिंज है और यह ऑनर की आरएफ चिप से लैस है। अब अगर बात करें कैमरे की तो ऑनर मैजिक Vs 3 (Honor Magic Vs3) में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 40-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा, 50-मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा और 5x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 8-मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर (telephoto sensor) मिलता है। इसकी कवर स्क्रीन (cover screen) और मुख्य स्क्रीन में सेल्फी के लिए 16-मेगापिक्सल सेंसर शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here