Home Mobile news Amazon Great Freedom Festival पर धुआंधार ऑफर, iPhone पर बंपर डिस्काउंट

Amazon Great Freedom Festival पर धुआंधार ऑफर, iPhone पर बंपर डिस्काउंट

SHARE

सभी आईफोन पर Amazon Sale 2024 में ये शानदार डिस्काउंट और ऑफर के साथ मिल रहे हैं।

iPhone 15 पर 10 हजार और अन्य आईफोन पर भी भारी छूट पा सकते हैं।

डेस्क। आज की डेट में कौन नहीं चाहता कि उसके हाथ में आईफोन (iPhone) हो लेकिन ये फोन फीचर्स (features) में बेस्ट होने के साथ ही काफी महंगे भी होते हैं। जिसकी वजह से तमाम लोग इसे (iPhone) ख़रीद नहीं पाते लेकिन आपकी ये समस्या दूर होने वाली है और आईफोन (iPhone) खरीदने का सपना पूरा हो सकता है अमेज़न ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल (Amazon Great Freedom Festival Sale) से।

इसे भी जरूर पढ़ें-Infinix Note 40X 5G फोन हुआ लॉन्च, कमाल का है डिजाइन और कैमरा

अमेज़न ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल (Amazon Great Freedom Festival Sale) में आपको जबरदस्त डिस्काउंट मिल रहा है। लगभग सभी आईफोन पर Amazon Sale 2024 में ये शानदार डिस्काउंट (discount) और ऑफर के साथ मिल रहे हैं, जिससे आप iPhone 15 पर 10 हजार और अन्य आईफोन पर भी भारी छूट (cashback) पा सकते हैं। इस खास लिस्ट में लेटेस्ट आईफोन मिल रहे हैं, जिसमें आईफोन (iPhone) 13, 14, 15, 14 प्लस, 14 प्रो मैक्स और अन्य आईफोन भी शामिल हैं। इनमें जबरदस्त स्क्रीन और कैमरा क्वालिटी भी मिलती है।

ये सभी टॉप रेटेड और सबसे बेस्ट आईफोन के मॉडल (iPhone models) हैं। आईफोन (iPhone) पर एक्स्ट्रा डिस्काउंट (extra discount) और ज्यादा सेविंग्स के लिए आप एक्सचेंज ऑफर और SBI बैंक के क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग कर सकते हैं। SBI Credit Card से शॉपिंग का फायदा ये होगा कि इस पर 10% तक का इंस्टेंट कैशबैक (cashback) आपको मिल जायेगा।

iPhone 15: Should You Buy? Advice, Features, Ordering

अगर बात करें iPhone 15 की तो यह Apple का लेटेस्ट और काफी ट्रेंडी आईफोन (iPhone) है। इस Apple iPhone 15 में आपको यलो के अलावा और भी कई अन्य कलर भी मिल जाते हैं; जो बेहद आकर्षक हैं। iPhone 15 सीरीज का बेहद कम दाम में उपलब्ध यह बेस मॉडल है। इस आईफोन (iPhone) का लुक भी काफी अट्रैक्टिव है। इसमें डायनामिक आइलैंड भी दिया गया है। इस आईफोन को आप Amazon Great Freedom Festival में खरीद सकते हैं वो भी 11% के बंपर डिस्काउंट (discount) के साथ। इस डील में आप ₹10,000 तक की सेविंग्स कर सकते हैं।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here