Home Tech today Android HMD Crest 5G पर धांसू सेल, सीधे-सीधे मिल रही 1,000 रुपए की...

HMD Crest 5G पर धांसू सेल, सीधे-सीधे मिल रही 1,000 रुपए की छूट

SHARE

ग्राहक CREST500 प्रोमो कोड लागू करके 500 रुपए की छूट पा सकते हैं।

ये ऑफर्स सिर्फ 11 अगस्त 2024 तक वैध हैं।

नई दिल्ली। एचएमडी ग्लोबल ने हाल ही में भारतीय बाजार में क्रेस्ट (HMD Crest 5G) लाइनअप स्मार्टफोन को लॉन्च किया। लाइनअप में दो मॉडल- HMD Crest और Crest Max शामिल है। अब, ये दोनों फोन 6 अगस्त से बिक्री के लिए उपलब्ध हो गए हैं। दोनों डिवाइस (HMD Crest 5G and Crest Max) दमदार फीचर्स और साटाइलिश लुक के साथ आते हैं। तो आइए कीमत, ऑफर्स और स्पेक्स पर एक नजर डालते हैं।

इसे भी जरूर पढ़ें-Amazon Great Freedom Festival पर धुआंधार ऑफर, iPhone पर बंपर डिस्काउंट

सबसे पहले बात करें HMD क्रेस्ट (HMD Crest 5G ) के कलर वैरिएंट की तो कंपनी ने इसे रॉयल पिंक, मिडनाइट ब्लू और लश लिलाक जैसे कलर ऑप्शन में भारत में लांच किया है। वहीं, क्रेस्ट मैक्स (Crest Max) को तीन रंगों में पेश किया गया है -डीप पर्पल, एक्वा ग्रीन और रॉयल पिंक। ब्रांड ने इन दोनों फोन को सिंगल वेरिएंट में लॉन्च किया है, जिसमें क्रेस्ट (HMD Crest 5G ) की कीमत 6GB + 128GB कॉन्फिगरेशन के लिए 14,499 रुपए है, जबकि क्रेस्ट मैक्स की कीमत 8GB + 256GB के लिए 16,499 रुपए है।

जहां तक ऑफर्स की बात है तो इच्छुक ग्राहक क्रेस्ट (HMD Crest 5G and Crest Max) सीरीज के स्मार्टफोन को Amazon India पर चेकआउट के दौरान CREST500 प्रोमो कोड लागू करके 500 रुपए की छूट पा सकते हैं। इसके अलावा, SBI क्रेडिट कार्ड (SBI credit card) धारकों के लिए अतिरिक्त 1,000 रुपए की छूट मिल रही है, जिससे क्रेस्ट मॉडल (HMD Crest 5G and Crest Max) के लिए प्रभावी कीमत घटकर सिर्फ 12,999 रुपए और क्रेस्ट मैक्स के लिए 14,999 रुपए रह जाती है। हालांकि, यहां आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि ये ऑफर्स सिर्फ 11 अगस्त 2024 तक वैध हैं।

HMD Crest 5G and Crest Max 5G go on sale in India

एचएमडी के दोनों फोन (HMD Crest 5G and Crest Max) में 6.67-इंच OLED डिस्प्ले है जो 90Hz रिफ्रेश रेट और फ्रंट पर FHD+ रेजोल्यूशन प्रदान करता है। हुड के नीचे, दोनों फोन (HMD Crest 5G and Crest Max) में UNISOC T760 प्रोसेसर हैं और इन्हें पावर देने वाली 5,000mAh की बड़ी बैटरी है, जो 33W वायर्ड फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

कैमरे की बात करें, तो HMD Crest 5G में 50 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप है। जबकि, Crest Max में 64 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप (camera setup) है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग (video calling) के लिए दोनों फोन में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here