Home Android App Instagram पर आया कमाल का अपडेट, अब एक साथ अपलोड कर सकेंगे...

Instagram पर आया कमाल का अपडेट, अब एक साथ अपलोड कर सकेंगे 20 फोटो

SHARE

आप Instagram पर अब एक साथ 20 फोटो अपलोड कर सकेंगे।

कंपनी ने अपने करोड़ों यूजर्स की मौज करा दी है।

टेक्नोलॉजी डेस्क। अगर आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। इंस्टाग्राम (Instagram) एक पॉपुलर शॉर्ट वीडियो (short video) मेकिंग और फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म है। अब कंपनी ने अपने करोड़ों यूजर्स की मौज करा दी है। मेटा (Meta) के स्वामित्व वाले इस ऐप ने अपने यूजर्स को एक बड़ा अपडेट दिया है। अब इंस्टाग्राम (Instagram) यूजर्स अपने पोस्ट के साथ 10 से अधिक photos और videos को ऐड कर सकते हैं।

इसे भी जरूर पढ़ें-Amazon Great Freedom Festival पर धुआंधार ऑफर, iPhone पर बंपर डिस्काउंट

Instagram के यूजर्स लॉन्चिंग के बाद से अभी तक एक बार ही में महज 10 फोटो ही अपलोड कर सकते थे लेकिन अब मेटा (Meta) ने इसकी लिमिट बढ़ाकर 20 कर दी है यानी आप Instagram पर अब एक साथ 20 फोटो अपलोड कर सकेंगे। अगर आप अपने स्मार्टफोन में इंस्टाग्राम (Instagram)का इस्तेमाल करते हैं तो अब आपको एक नया एक्सपीरियंस मिलने वाला है। अभी इंस्टाTechnologyग्राम (Instagram) यूजर्स कैरोसेल पोस्ट (carousel post) में ज्यादा से ज्यादा 10 फोटो-वीडियो ही शेयर कर सकते थे लेकिन अब इसकी संख्या बढ़ा दी गई है।

Instagram से कैसे हजारों-लाखों कमा लेते हैं लोग, एक छोटी सी ट्रिक कर देती  है मालामाल - How to earn money from instagram reels in india learn tips  from influencer - News18

आपको बता दें कि इंस्टाग्राम (Instagram) ने अपने यूजर्स के लिए कैरोसेल फीचर (carousel feature) साल 2017 में लॉन्च किया था। तब से कंपनी इसमें कई सारे अपडेट्स जोड़ चुकी है। कैरोसेल फीचर (carousel feature) में यूजर्स को अपने पोस्ट के साथ म्यूजिक एड करने का भी फीचर मिलता है। कैरोसेल (carousel feature) में यूजर्स को पोस्ट के नीचे डॉट्स दिए जाते हैं जिस पर स्वैप करके वे नेक्स्ट फोटोज या फिर वीडियोज (photo-video) पर जाते हैं।

Instagram पर मिला बड़ा अपडेट, अब एकसाथ शेयर कर पाएंगे 20 फोटो-वीडियोज  Instagram users can now share up to 20 photos and videos in a single post  as it gets a huge

बता दें कि इंस्टाग्राम (Instagram) के लेटेस्ट अपडेट के साथ आए इस नए फीचर्स से टिक टॉक (Tik Tok) को कड़ी टक्कर मिलने वाली है। भारत में भले ही टिक टॉक बैन हो लेकिन अब भी यह शॉर्ट वीडियो (short video) मेकिंग ऐप कई देशों में जमकर इस्तेमाल किया जाता है। इंस्टाग्राम (Instagram) जहां अपने यूजर्स को अब 20 फोटोज ऐड करने का ऑप्शन दे रहा है वहीं टिक टॉक यूजर्स को एक कैरोसेल (carousel feature) में 35 फोटोज वीडियो ऐड करने का फीचर मिलता है।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here