android mobile format kaise kare ? hard reset tricks
आज के टाइम में android mobile हर किसी के पास हे , और android phone की सबसे बड़ी खराबी ये हे हमेसा hang करता रहता हे या फिर pattern lock problem जैसे कारणों से phone hang होने लगता हे जिसके कारन फ़ोन slow हो जाता हे और सही से काम नहीं करता ऐसे में हम या तो मोबाइल repair करवाते हे या फिर मोबाइल को formet कर देते हे जिससे मोबाइल hang होना बंद हो जाता हे तो दोस्तों अगर आप भी अपने android फ़ोन के hang से परेशान हे तो ये post आपके लिए हे इस पोस्ट को पूरा पढ़े और जाने android mobile format kaise kare ?
Format या hard reset क्या होता हे
एक simple से word में बताऊ तो format या hard reset से आपका phone इस दम नया हो जाता हे इतना नया हो जाता हे जितना के आप पहली बार मोबाइल खरीद कर use करते हे आपका mobile format होने के बाद आपके mobile की साडी internal memory delete हो जाती हे जैसे ( app , video , image , file , etc ) ये सारा delete होने के बाद आपका mobile नया हो जाता हे इस process mobile format कहते हे।
android mobile format kaise kare hard reset tricks
Mobile format कब करे
- आपका मोबाइल hang होना
- mobile का application सही से काम नहीं करना
- मोबाइल में virous भर जाना
- मोबाइल automatic off होना
- आपने pattern lock ज्यादा बार गलत डालने पर फ़ोन lock हो जाना
- मोबाइल ज्यादा गरम होना
अगर ये साडी दिक्कत आपके android फ़ोन में हे अपने मोबाइल को format कर के इस problem से दूर हो सकते हे
Format से पहले कुछ बातों का धयान रखे
दोस्तों अपने android smart phone को format करने से पहले आप अपने mobile का bacup ले ले अगर आपका mobile gmail से login हे तो उस जीमेल को आपको याद रखना होगा क्यू के reset करने के बाद अपने phone में दुबारा वही gmail से login करके आप अपने contect gaming data आप आसानी से पा सकते हे अगर आप gmail याद नहीं रखते हे तो आपकी data delete हो सकती हे hard reset करने से पहले आपके mobile की battery फुल चार्ज होनी चाहिये जिससे फ़ोन को format करने में आसानी होगी
- दोस्तों अगर आप अपने मोबाइल नंबर को बचाना चाहते हो तो अपने मोबाइल को sim को निकाल दे उसके बाद अपना android phone reset या format करे
Android phone को format करने का तरीका
अगर आप अपने android mobile phone को format करना चाहते हे तो हमारे दिए गए step को follow करे
step 1 ) सबसे पहले अपने android फ़ोन को off करे अगर phone off नहीं हो रहा तो मोबाइल की bateery
निकाल दे
step 2 ) उसके बाद अपने phone के volume up (+) और down (+) और साथ में power buton को साथ
press करे
step 3 ) कुछ second तक तीनो button को press करने के बाद आपके mobile के screen पर कुछ option
दिखेगा
step 4 ) उन सारे option में आपको एक reset का option दिखेगा
step 5 ) अपने mobile के किसी भी option पर जाना हो तो उसके लिए आप volum up या या down के button
press कर के और ok करने के लिए power button press करे
step 6 ) अब आप reset पर click करने के बाद आपका mobile format होना start हो जायेगा उसके उसके
कुछ second बाद आपका phone reeboot होकर फ़ोन चालू हो जायेगा
hard reset करने का दूसरा तरीका
दोस्तों अगर आपका mobile phone सही चल रहा हे लेकिन आपके मोबाइल में वायरस हे जिसे आप हटाना चाहते हे तो आप आसानी से हटा सकते हे आप अपने फ़ोन को reset या formet करके अपने phone का virous ख़तम कर सकते हे जाने कैसे स्टेप by स्टेप
1 ) सबसे पहले अपने मोबाइल के menu में जाये
2 ) उसके बाद अपने phone की setting में जाये
3 ) उसके बाद persional setting को select करे
4 ) उसके बाद factory data reset पर click करे
5 ) अगर आप चाहते हे अपने मोबाइल की memory delete न करे तो format sd card के tick को हटाए
6 ) उसके बाद reset पर click कर दे
7 ) उसके बाद आपका फ़ोन कुछ ही मिंटो में reset पूरा हो जायेगा
code से android phone reset कैसे करे
आप अपने android phone से *2767*3855 # code dial करने के बाद ok का button press कर देना हे उसके बाद आपका phone reset और format जायेगा
android mobile format kaise kare hard reset tricks
दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको बताया के android mobile format kaise kare ? और hard reset tricks इस tips को follow करके आप खुद से अपने फ़ोन को format या reset कर सकते हे जैसे जे इन फोनो में samsung , xiaomi , redmi , nokia , motorola , lenovo , micromax , asus , lg honor , जैसे आसानी से reset और format कर पाएंगे