Apple Intelligence का पहला वर्जन iOS 18.1 जारी कर दिया है।
यह बीटा वर्जन मौजूदा समय में केवल पंजीकृत Apple डेवलपर्स के लिए उपलब्ध है।
डेस्क। Apple ने iOS 18 वर्जन के बीटा फेस (beta phase) को सितंबर में लॉन्च से पहले और आगे बढ़ा दिया है। वहीं सोमवार को कंपनी (company) ने आखिरकार Apple Intelligence का पहला वर्जन iOS 18.1 जारी कर दिया है। यह बीटा कई AI फीचर्स जिन्हें WWDC 2024 के दौरान हाइलाइट किया गया था; को भी सपोर्ट करता है।
इसे भी जरूर पढ़ें-Jio Airtel की मनमानी पर रोक लगाने की तैयारी, फिर से सस्ते होंगे रिचार्ज !
यह बीटा वर्जन (beta phase) मौजूदा समय में केवल पंजीकृत Apple डेवलपर्स के लिए उपलब्ध है। iOS 18.1 बीटा को इंस्टॉल करने की शर्त iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max की उपलब्धता है। Apple Intelligence फीचर्स के आधिकारिक रिलीज के बाद भी, केवल ये दो मॉडल ही इसका सपोर्ट करेंगे। इसके अलावा यह iPad और Mac के लिए भी उपलब्ध है।
इस बीटा वर्जन (beta phase) को पंजीकृत डेवलपर्स अपने उपकरणों पर इंस्टॉल कर सकते हैं और Apple के नए AI फीचर्स का अनुभव कर सकते हैं। फिलहाल आधिकारिक रिलीज की तारीख अभी सामने नहीं आ पाई है लेकिन ऐसी संभावना जताई जा रही है कि आगामी कुछ महीनों में यह सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएगी।
एपल (Apple) इंटेलिजेंस के फीचर्स के साथ टेक्स्ट इम्प्रूवमेंट के लिए राइटिंग टूल्स, सिरी को पहले से बेहतर खूबियां, स्मार्ट ईमेल और मैसेज (message) फंग्शन, एडवांस फोटो सर्च जैसी सुविधाएं लाई गई हैं। बता दें इस बीटा (beta phase) में इमेज प्लेग्राउंड, जेनमोजी, चैटजीपीटी (ChatGPT) इंटीग्रेशन और सिरी की कुछ एडवांस कैपेबिलिटी शामिल नहीं हैं। एपल रेगुल अपडेट के साथ एपल इंटेलिजेंस (Apple Intelligence) के एडिशनल फीचर्स को रिलीज करने की योजना बना रहा है।
दिलचस्प बात यह है कि एपल (Apple) ने कहा है कि EU में डिवाइस को Apple इंटेलिजेंस (Intelligence) नहीं मिल सकता है क्योंकि डिजिटल मार्केट्स एक्ट (Digital Markets Act) की इंटरऑपरेबिलिटी आवश्यकताओं के साथ कुछ परेशानी आ सकती है। हालांकि, कंपनी यूरोपीय यूनियन (European Union) के साथ मिलकर समाधान खोजने की कोशिश कर रही है।