Home Android App बच्चों के लिए लॉन्च हुई एपल वॉच, इस नए फीचर से पेरेंट्स...

बच्चों के लिए लॉन्च हुई एपल वॉच, इस नए फीचर से पेरेंट्स रहेंगे टेंशन फ्री

SHARE

एप्पल ने एक नया और दिलचस्प फीचर लॉन्च किया है।

इस Apple Watch के जरिए बच्चे इमरजेंसी SOS सर्विस का भी उपयोग कर पाएंगे।

डेस्क। भारत में बच्चों के लिए डिजिटल डिवाइस (digital device) देने के मामले में एप्पल ने एक नया और दिलचस्प फीचर लॉन्च किया है। ‘Apple Watch For Your Kids’ नामक इस फीचर (feature) के तहत, माता-पिता एप्पल वॉच (Apple Watch) को सेट करके अपने बच्चों को पहनाने में सक्षम होंगे, चाहे उनके पास खुद का आईफोन (iPhone) हो या न हो।

इसे भी जरूर पढ़ें-Jio Airtel को टक्कर देगा BSNL, सरकार ने दिया 1.28 लाख करोड़ का बजट

यह वॉच (Apple Watch) बड़ी वॉच की तरह ही काम करेगी, लेकिन इसमें कुछ खास फीचर्स होंगे जो इसे बच्चों के लिए आदर्श बनाते हैं। इस नए फीचर (feature) के साथ, बच्चों को वॉच (Apple Watch For Your Kids) के जरिए कॉल करने, मैसेज भेजने और आईफोन (iPhone) की वॉइस असिस्टेंट सिरी से बात करने की सुविधा मिलेगी। इसके अतिरिक्त, इस Apple Watch के जरिए बच्चे इमरजेंसी SOS सर्विस का भी उपयोग कर पाएंगे। जिससे पेरेंट्स वॉच को अपने आईफोन (iPhone) से कनेक्ट कर सकते हैं, जिससे वॉच के कंट्रोल पर पूरी तरह से नजर भी राखी जा सकेगी। वे वॉच के संपर्क, सामग्री, और अन्य सेटिंग्स को मैनेज कर सकेंगे और बच्चों की लोकेशन भी ट्रैक कर सकेंगे।

स्कूलटाइम मोड:

स्कूल (school) में बच्चों की डिस्टर्बेंस को कम करने के लिए एक विशेष “स्कूलटाइम” मोड भी है। यह मोड ऑटोमैटिकली या पेरेंट्स द्वारा सेट किया जा सकता है, जो वॉच के बाकी ऐप्स को ब्लॉक कर देता है और डू नॉट डिस्टर्ब (Do Not Disturb) को एक्टिवेट कर देता है। जब वॉच (Apple Watch) पर येलो सर्कल दिखाई दे, तो समझें कि “स्कूलटाइम” मोड एक्टिव है।

Apple Watch For Your Kids अब भारत में भी उपलब्ध, पैरेंट्स कर सकेंगे अपने  बच्चे ट्रैक, देख सकेंगे हर एक्टिविटी

‘Apple Watch For Your Kids’ फीचर एप्पल वॉच (Apple Watch) सीरीज 4 और एप्पल वॉच SE पर काम करेगा, साथ ही इसे वॉचOS 7 और iOS 14 या उससे बाद के वर्जन की आवश्यकता होगी। इसके अलावा, एक सेलुलर प्लान की भी जरुरत होगी, जोकि जियो जैसे नेटवर्क ऑपरेटरों के पास उपलब्ध है।

आउटडोर एक्टिविटीज़:

बच्चों के स्वास्थ्य और फिटनेस (fitness) को ध्यान में रखते हुए, इस वॉच (Apple Watch For Your Kids) में आउटडोर वॉकिंग, रनिंग, और साइकिलिंग वर्कआउट (cycling workouts) जैसे ऑप्शंस भी शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here