Home Tech today Android बजट 2024 में मिल गया बड़ा तोहफा, अब स्मार्टफोन और चार्जर होंगे...

बजट 2024 में मिल गया बड़ा तोहफा, अब स्मार्टफोन और चार्जर होंगे सस्ते

SHARE

अब ग्राहकों को नया स्मार्टफोन और चार्जर खरीदना सस्ता पड़ेगा।

दोनों ही डिवाइस पर सीमा शुल्क को घटाकर 15 प्रतिशत कर दिया है।

नई दिल्ली। आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) Modi 3.0 सरकार के पहले आम बजट (Budget 2024) को पेश कर रही हैं। इस बजट में उन्होंने आम जनता को बड़ी राहत देते हुए कई बड़े ऐलान किए हैं। इन्हीं में से एक बड़ा ऐलान यह भी हुआ है कि अब ग्राहकों को नया स्मार्टफोन (smartphone) और चार्जर (charger) खरीदना सस्ता पड़ेगा।

इसे भी जरूर पढ़ें-Jio के इस 28 दिन वाले सस्ते प्लान ने मचा दिया बवाल, मिल रहे ये ऑफर्स

स्मार्टफोन (smartphone) और चार्जर (charger) सस्ता होने वाला है क्योंकि सरकार ने मोबाइल फोन और मोबाइल चार्जर (charger) दोनों ही डिवाइस पर सीमा शुल्क को घटाकर 15 प्रतिशत कर दिया है। Budget 2024 में ऐलान से पहले तक मोबाइल फोन और चार्जर (charger) पर सीमा शुल्क 20 फीसदी था। बजट में निर्मला सीतारमण के 15 फीसदी ऐलान से आम जनता को बड़ी सौगात मिली है। इसका मतलब कि अब नया फोन और चार्जर खरीदना 5 फीसदी तक सस्ता पड़ेगा।

Budget 2024 Live Updates: FM Nirmala Sitharaman announces revised rate  slabs under new tax regime | Mint

सीमा शुल्क कम होने के बाद अब मोबाइल फोन (smartphone) और चार्जर की कीमतों में तगड़ी कटौती हो सकती है। इसके अलावा निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने इस बात की भी घोषणा की है कि पिछले 6 सालों में भारत में मोबाइल फोन के प्रोडक्शन में तीन गुना बढ़ोतरी हुई है और इसके अलावा प्रोडक्शन में भी इजाफा हुआ है। सिर्फ मोबाइल फोन और मोबाइल चार्जर (charger) पर ही नहीं बल्कि मोबाइल PCBA पर भी BCD (बेसिक कस्टम ड्यूटी) को घटाकर 15 फीसदी कर दिया गया है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने कहा कि पिछले 6 साल में घरेलू प्रोडक्शन में काफी इजाफा हुआ है, इसलिए इसे बढ़ावा देने के लिए मोबाइल पार्टस (smartphone), पीवीसी और मोबाइल के निर्माण में इस्तेमाल होने वाले पार्ट्स पर लगने वाले सीमा शुल्क में 15 फीसदी की कमी होगी। आपको बता दें कि पिछले साल (2023) केंद्र सरकार ने मोबाइल फोन (smartphone) के मुख्य कंपोनेंट जैसे कैमरा लेंस (camera lenses) के लिए टैक्स ड्यूटी कम करने का फैसला लिया था। ऐसा करने के पीछे सरकार का मकसद भारत में मोबाइल फोन मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here