Home General BSNL ने शुरू की सबसे सस्ती सर्विस, मिलेगी फ्री सिम और भी...

BSNL ने शुरू की सबसे सस्ती सर्विस, मिलेगी फ्री सिम और भी बहुत कुछ…

SHARE

बीएसएनएल की इस नई सर्विस से मिलेगी हाई स्पीड इंटरनेट की कनेक्टिविटी।

BSNL ने देश भर में 10 हजार 4G टॉवर को इंस्टॉल कर लिया है।

नई दिल्ली। हाल ही में प्राइवेट टेलिकॉम कंपनी Jio, Airtel और वोडाफोन आइडिया ने अपने रिचार्ज प्लान्स (recharge plans) के दाम बढ़ाए हैं। निजी कंपनियों के प्राइस हाइक के बाद अब BSNL लगातार अपने ग्राहकों के लिए सस्ते प्लान्स (recharge plans) ऑफर कर रही है। BSNL अपने ग्राहकों को और फैंस को एक बड़ी खुशखबरी (BSNL 4G service) दे दी है।

इसे भी जरूर पढ़ें-Jio और Airtel छोड़कर BSNL पर टूट पड़े लोग, धड़ाधड़ कर रहे नंबर पोर्ट

BSNL की तरफ से एक नई सर्विस को शुरू कर दिया गया है और इस सर्विस का नाम है BSNL 4G सर्विस (BSNL 4G service)। BSNL ने लाखों करोड़ों ग्राहकों में एक नई उम्मीद जगा दी है। बीएसएनएल की इस नई सर्विस (BSNL 4G service) से ग्राहकों को हाई स्पीड इंटरनेट की कनेक्टिविटी (high speed internet connectivity) मिलने वाली है। आपको बता दें कंपनी ने इस तरह का ऐलान भी किया था। BSNL ने देश भर में 10 हजार 4G टॉवर को इंस्टॉल कर लिया है।

BSNL ने तमिलनाडु के कई शहरों के सिम यूजर्स को बड़ी राहत दे दी है। कंपनी की तरफ से राज्य में 4G सर्विस (BSNL 4G service) को इनेबल कर दिया गया है। अब यहां के यूजर्स अपने स्मार्टफोन में BSNL सिम में हाई स्पीड इंटरनेट डेटा (high speed internet connectivity) इस्तेमाल कर सकते हैं। BSNL ने काफी किफायती दाम में तमिलनाडु में अपनी 4G सर्विस को शुरू किया है। BSNL की तरफ से तमिलनाडु के कई शहरों में नई सर्विस (BSNL 4G service) की शुरुआत की गई है। अब यहां पर यूजर्स आसानी से बीएसएनएल की 4जी सर्विस (BSNL 4G service) का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा लखनऊ, वाराणसी, हरियाणा, नोएडा, बिहार के लोग भी इसका फायदा जल्द उठा सकेंगे।

निजी टेलिकॉम कंपनियों को टक्कर देने के लिए BSNL ने पेश किया मानसून ऑफर  प्लान, मिल रही है भारी छूट - bsnl introduced monsoon offer plan and launch  4g services in chennai

आपको बता दें कि निजी कंपनियों (private companies) के प्राइस हाइक के बाद BSNL तेजी से अपना यूजर बेस बढ़ाने की कोशिश में हैं। कंपनी लगातार यूजर्स को बेहतर सर्विस देन के लिए सस्ते और किफायती प्लान्स पेश कर रही है। 4G इंटरनेट (BSNL 4G service) कनेक्टिविटी के क्षेत्र में भी बीएसएनएल ने अपने काम की रफ्तार बढ़ा दी है। तमिलनाडु में 4G सर्विस (BSNL 4G service) शुरू होने के साथ ही दूसरे राज्यों के यूजर्स की उम्मीद काफी बढ़ गई हैं।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here