केंद्रीय मंत्री ने BSNL 5G टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर खुद वीडियो कॉल की थी।
अब वो दिन दूर नहीं जब BSNL 5G नेटवर्क लोगों के पास होगा।
डेस्क। अगर ये कहा जाए कि BSNL के दिन बहुर चुके हैं तो इसमें कुछ गलत नहीं है क्योंकि अब बहुत ही जल्द आपका BSNL 5G का इंतजार समाप्त होने वाला है। दरअसल केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने खुद BSNL 5G की टेस्टिंग की है और इसमें कंपनी को कामयाबी भी मिल गई है। जिसके बाद अब BSNL 5G service को हरी झंडी मिल गयी है।
इसे भी जरूर पढ़ें-108MP कैमरा वाले फोन की धमाकेदार एंट्री, कीमत सुन दौड़ पड़ेंगे दुकान की ओर
इस टेस्ट के बाद ये साफ हो गया कि अब वो दिन दूर नहीं जब BSNL 5G नेटवर्क लोगों के पास होगा। कहा जा सकता है कि ये भारत के टेलीकॉम सेक्टर (telecom sector) में मील का पत्थर साबित होगा। साथ ही अन्य कंपनियों के लिए ये थोडी चिंता का विषय भी बन सकता है। क्योंकि ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने सेंटर पर पहुंचकर टेक एक्सपर्ट्स और वैज्ञानिकों से इस पर बात की और कहा कि हमें फास्ट 5जी (BSNL 5G) इंटरनेट उपलब्ध करवाने पर काम करना चाहिए।
सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) खुद टेस्टिंग करने के लिए सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स (C-DOT) पहुंचे थे। नई दिल्ली स्थित कैंपस में BSNL 5G की टेस्टिंग की जा रही है। केंद्रीय मंत्री Jyotiraditya Scindia ने BSNL की 5G टेक्नोलॉजी (technology) का इस्तेमाल कर खुद वीडियो कॉल की थी। यहां पर उन्होंने 5जी नेटवर्क (BSNL 5G) की क्षमता का परीक्षण किया।
सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने यहां पहुंचने के बाद वैज्ञानिकों के साथ मीटिंग की और C-DOT में मौजूद अन्य चीजों के बारे में जाना। यहां उन्होंने जानकारी ली कि देश के वैज्ञानिक और टेक एक्सपर्ट्स (tech experts) अभी किस चीज पर काम कर रहे हैं। ग्लोबल टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री (global technology industry) में भारत की स्ट्रेटेजी (BSNL 5G) को लेकर भी उन्होंने अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि भारत में नई तकनीक (technology) पर काम किया जा रहा है और जोर देते हुए बोले कि बहुत जल्द भारत की तरफ पूरी दुनिया देखेगी जब यहां नई तकनीक (technology) आएगी।