Home Tech today Android BSNL 5G सिम इन शहरों में हुआ लांच, एक और वीडियो हुआ...

BSNL 5G सिम इन शहरों में हुआ लांच, एक और वीडियो हुआ वायरल

SHARE

सोशल मीडिया में BSNL 5G का एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

अब लोग धड़ाधड़ बीएसएनएल में अपनी सिम पोर्ट करा रहे हैं।

टेक्नोलॉजी डेस्क। प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों (telecom companies) के रिचार्ज प्लान्स (recharge plans) की कीमतों में बढ़ोतरी होने के बाद से बीएसएनएल (BSNL) लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। बीएसएनएल (BSNL) अपने ग्राहकों को सबसे अफोर्डेबल प्लान्स ऑफर कर रहा है। जिसकी वजह से अब लोग धड़ाधड़ बीएसएनएल (BSNL) में अपनी सिम पोर्ट करा रहे हैं।

इसे भी जरूर पढ़ें-Amazon Great Freedom Festival पर धुआंधार ऑफर, iPhone पर बंपर डिस्काउंट

अब पिछले कुछ दिनों से BSNL के 4G और 5G नेटवर्क को लेकर भी खबरें सामने आने लगी हैं। कुछ दिन पहले ही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने BSNL 5G की टेस्टिंग की। उन्होंने BSNL के 5G नेटवर्क (5G network) के साथ पहली वीडियो कॉल भी की। इसके बाद उन्होंने बीएसएनएल (BSNL) यूजर्स को एक बड़ी खुशखबरी दी कि जल्द ही इसे यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा सकता है। इस बीच सोशल मीडिया में BSNL 5G का एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

Moradabad: Bsnl's 4g Equipment Is Not Operational, 5g Sims Started Being Sold In The Market - Amar Ujala Hindi News Live - Moradabad:बीएसएनएल के 4 जी उपकरण चालू नहीं, बाजार में बिकने

केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने एक पोस्ट में केन्द्रीय मंत्री ने BSNL 5G इनेबल्ड कॉल ट्रायल करने की बात कही है। सोशल मीडिया में वायरल हो रहा वीडियो (video) BSNL 5G सिम कार्ड के लॉन्चिंग का है। इसमें BSNL 5G सिम को भी दिखाया जा रहा है। वीडियो में यह भी दावा किया जा रहा है कि ये BSNL का ही सिम है। फिलहाल इस वीडियो (video) को लेकर ज्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता क्योंकि अभी तक कंपनी की तरफ से इस पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

वीडियो में एक सिम कार्ड (SIM card) दिखाया जा रहा है। इसमें BSNL लिखा हुआ है। सिम कार्ड की प्लेट में 5G भी लिखा हुआ है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो (video) महाराष्ट्र के BSNL ऑफिस का है। हम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करते। कंपनी देशभर के कुछ सेलेक्टेड जगहों में सबसे पहले 5G नेटवर्क (5G network) का ट्रायल करेगी। जिन जगहों पर 5G नेटवर्क का ट्रायल शुरू हो सकता है उनमें जेएनयू कैंपस – दिल्ली, आईआईटी – दिल्ली, संचार भवन – दिल्ली, कनॉट प्लेस – दिल्ली, आईआईटी – हैदराबाद, सरकारी ऑफिस – बैंग्लोर, इंडिया हैबिटेट सेंटर – दिल्ली, सेलेक्टेड लोकेशन- गुरुग्राम शामिल हो सकते हैं।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here