सरकार ने BSNL कंपनी को 1.28 लाख करोड़ का बजट दिया है।
आने वाले दिनों में गांवों तक तार से इंटरनेट कनेक्टिविटी मुहैया होगा।
नई दिल्ली। मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले बजट के बाद BSNL के अच्छे दिन बहुरने वाले हैं। आपको बता दें महंगे रिचार्ज के बाद से यूजर्स दोबारा से BSNL में नंबर पोर्ट कर रहे हैं। ऐसे में सरकार ने बीएसएनएल (BSNL) को दोबारा से ट्रैक पर लाने के लिए प्लान तैयार किया है और इसके लिए इस बार के आम बजट (budget) में सरकार ने BSNL कंपनी को 1.28 लाख करोड़ का बजट दिया है।
इसे भी जरूर पढ़ें-30 सेकेंड का ये वीडियो हैक कर रहा Telegram, कंपनी ने बताई बचने की ये ट्रिक
वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए पेश किये गए बजट (budget) में सरकार ने टेलीकॉम मिनिस्ट्री के तहत टेलीकाॅम प्रोजेक्ट्स और पब्लिक सेक्टर की कंपनियों के लिए 1.28 लाख करोड़ रुपये के आवंटन का प्रस्ताव किया है। इसमें से अधिकांश राशि सार्वजनिक क्षेत्र की टेलीकॉम कंपनी (telecom company) भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के लिए निर्धारित की गई है।
ध्यान देने वाली बात है कि कुल बजट आवंटन में बीएसएनएल (BSNL) और MTNL को करीब 1 लाख करोड़ रुपये दिए जाएंगे। इसमें से 82,916 रुपये को (BSNL) के टेक्नोलॉजी अपग्रेड और बुनियादी ढ़ांचे में बदलाव पर खर्च किया जाएगा। वित्त वर्ष 2024-25 में सरकार की ओर से 1,28,915 करोड़ रुपये दिए गए हैं। साथ ही 17 हजार करोड़ रुपये यूनिवर्सल सर्विस ऑब्लिगेशन फंड (USOF) से आएंगे। इस 17 हजार करोड़ रुपये को टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर, भारतनेट और रिसर्च एंड डेवलपमेंट पर खर्च किया जाएगा। इसमें से 17,510 करोड़ रुपये को डिपार्टमेंट ऑफ Telecommunications के कर्मचारियों की पेंशन पर खर्च किया जाएगा।
अगर वित्त वर्ष 2025 के अंतरिम बजट की तुलना वित्त वर्ष 2024 से करें, तो इसमें 14.65 फीसद की ग्रोथ दर्ज की गई है। इस बजट में भारतनेट पर खर्च होने वाले बजट में 70 फीसद की ग्रोथ दर्ज की गई है। भारतनेट की मदद से गांवों तक ऑप्टिकल फाइबर सर्विस (fiber service) की मदद से इंटरनेट पहुंचाया जा रहा है। ऐसे में आने वाले दिनों में गांवों तक तार से इंटरनेट कनेक्टिविटी मुहैया होगा।(BSNL) की ओर से जल्द पूरे देश में 4G सर्विस को रोलआउट किया जा सकता है। इसके लिए बीएसएनएल (BSNL) टाटा समूह के साथ मिलकर काम कर रही है।