सोने के रेट में आज 350 रुपये तक की गिरावट रही।
सोने चांदी की कीमत हर दिन टैक्स, उत्पाद शुक्ल के कारण घटता बढ़ता रहता है।
नई दिल्ली। शादियों के सीजन (wedding season) में तो लोगों की बल्ले-बल्ले हो गई है क्योंकि आज लगातार तीसरे दिन सोने के भाव (gold price) में भारी गिरावट आई है। सोने के रेट में आज 350 रुपये तक की नरमी रही। आपको बता दें कि बुधवार को चेन्नई में 10 ग्राम गोल्ड का रेट 73,840 रुपये रहा। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने की कीमत (gold price) 73,720 रुपये पर और मुंबई में कीमत 73,570 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है। एक किलोग्राम चांदी की कीमत 94,400 रुपये पर है।
इसे भी जरूर पढ़ें-लो भई! लांच हो गया Moto G85 5G, खासियत देख तुरंत लेंगे खरीद
अगर बात करें मुंबई की तो यहां 22 कैरेट सोने की कीमत (gold price) 67,090 रुपये प्रति 10 ग्राम, जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत 73,190 रुपये प्रति 10 ग्राम है। आज सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत (gold price) 390 रुपये से टूटकर 73270 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। इससे अलावा अगर बात 22 कैरेट सोने की करें तो बुधवार को इसकी कीमत (gold price) 350 रुपये से गिरकर 67250 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई।

इन सबके अलावा अगर बात की जाए 18 कैरेट सोने की तो उसकी कीमत (gold price) में बुधवार को 290 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमी आई। जिसके बाद बाजार में उसका भाव 55020 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। वहीं 9 जुलाई को इसका भाव 55320 रुपये था। बता दें कि सोने चांदी की कीमत हर दिन टैक्स, उत्पाद शुक्ल के कारण घटता बढ़ता रहता है। वाराणसी के सर्राफा बाजार (bullion market) में बुधवार को चांदी के कीमतों में भी कमी आई।
बाजार (market) खुलने के साथ चांदी 500 रुपये प्रति किलो सस्ता हुआ; जिसके बाद उसकी कीमत 94100 रुपये प्रति किलो हो गई। वहीं 9 जुलाई को इसका भाव 94600 रुपये प्रति किलो था। वाराणसी के सर्राफा कारोबारी अनूप तिवारी के अनुसार वेडिंग सीजन (wedding season) का दौर शुरू हुआ है लेकिन इस महीने में शादी विवाह का लग्न कम है। ऐसे में उम्मीद है कि आगे बाजार (market) में सोने चांदी के कीमतों में थोड़ी कमी देखी जा सकती है।