सोने की कीमतों में लगातार पांचवें दिन तेजी देखी गई।
3 दिनों में ही सोना की कीमतें 1,356 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़ गईं।
नई दिल्ली। वेडिंग सीजन में सोने-चांदी की कीमतों को उतार-चढ़ाव जारी है। सोना (Gold) की कीमतें लगातार ऊंचाई छूती नजर आ रही हैं। दिल्ली के सर्राफा बाजार (bullion market) में सोना की कीमतों (Gold prices) में लगातार पांचवें दिन तेजी देखी गई। ऑल इंडिया लेवल पर मात्र 13 दिनों में ही सोना की कीमतें (Gold prices) 1,356 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़ गईं।
इसे भी जरूर पढ़ें-सोने के भाव पर खुशखबरी, सस्ता हुआ सोना; चांदी की भी चमक पड़ी फीकी
इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) की वेबसाइट के अनुसार सोना (Gold prices) 16 जुलाई को सोना 73,339 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंचकर बंद हुआ। चांदी भी 92,014 रुपये प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गई है। बुधवार को मुहर्रम की वजह से देश के सर्राफा बाजारों (bullion market) में अवकाश था। भारतीय सर्राफा बाजार (bullion market) में 15 जुलाई, 2024 को दस ग्राम सोना (Gold prices) महंगा होकर 75,150 रुपये का हो गया था। हालांकि एक किलो चांदी (silver) की दरों में कमी आई है और अब यह 94,000 रुपये में बिक रही थी।
आपको बता दें कि इससे पहले 3 जुलाई 2024 को देश के सर्राफा बाजारों (bullion market) में सोना की कीमत (Gold prices) 71,983 रुपये प्रति 10 ग्राम थी। इसके बाद 8 जुलाई 2024 को सोना (Gold) अपने पीक पर पहुंच गया था और यह 72,910 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। इसके बाद 16 जुलाई 2024 को यह 73,131 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला और 73,339 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। इन 13 दिनों के अंतराल में सोना की कीमतों (Gold prices) में करीब 1,356 रुपये की जोरदार तेजी दर्ज की गई।
आप अपने मोबाइल पर भी सोने के लेटेस्ट भाव (Gold prices) का पता लगा सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (Jewelers Association) सरकारी अवकाश के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं करता है। आप सोने का रिटेल प्राइस (retail price of gold) अपने मोबाइल पर जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना होगा और इसके बाद आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा। SMS के द्वारा सोने के भाव (Gold prices) की जानकारी आपको भेज दी जाती है।