Google Maps भारत के लिए AI से लैस कई नए फीचर्स जारी कर रहा है।
Google Map में जल्द ही फ्लाईओवर कॉलआउट फीचर देखने को मिलेगा।
डेस्क। अभी तक गूगल मैप्स (Google Maps) ऐसे रास्ते दिखा देने के लिए फेमस था जहां से गुजरना मुसीबत बन जाता था। कई बार तो लोग संकरी गलियों (narrow streets) में फंस जाते हैं, जहां से बाहर निकलना बहुत मुश्किल होता है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर तमाम तरह के जोक्स भी वायरल होते रहते थे लेकिन अब गूगल मैप्स (Google Maps) ने इन मुश्किलों पर पार पा ली है। अब तो इस ऐप से ही सीधे मेट्रो का टिकट (metro tickets) बुक करने का मौका आपको मिलेगा।
इसे भी जरूर पढ़ें-बच्चों के लिए लॉन्च हुई एपल वॉच, इस नए फीचर से पेरेंट्स रहेंगे टेंशन फ्री
गूगल मैप्स (Google Maps) भारत के लिए AI से लैस कई नए फीचर्स जारी कर रहा है। जिसके जरिये नेविगेशन एक्सपीरियंस बेहतर होगा। नेविगेशन के दौरान भारतीय लोग जिन दिक्कतों का सामना करते हैं, गूगल मैप्स (Google Maps) उन्हें दूर करने की कोशिश कर रहा है। इंडियन यूजर्स की रास्तों की परेशानी को देखते हुए कंपनी खास तौर पर नए फीचर्स जारी कर रही है। इनके जरिए फ्लाइओवर और रोड की सही जानकारी आपको मिल सकेगी। इसके अलावा ऐप से ही सीधे मेट्रो का टिकट आप बुक कर पाएंगे।
वहीं अब आप गूगल मैप्स (Google Maps) की मदद से आप मैट्रो टिकट (metro tickets) भी बुक कर सकेंगे। कंपनी ने अपने नेविगेशन ऐप पर इस सुविधा को देने के लिए ओएनडीसी (ONDC) और नम्मा यात्री (Namma Yatri) के साथ साझेदारी की है। कंपनी के मुताबिक, यूजर्स कोच्चि और चेन्नई में मेट्रो लाइनों पर यात्रा करते समय टिकट (metro tickets) बुक कर सकते हैं।

इतना ही नहीं गूगल मैप (Google Maps) ये भी बताएगी की आने वाली चार्जिंग स्टेशन काम कर रही या नहीं। इसके लिए देश भर में मौजूद 8,000 से अधिक ईवी चार्जिंग स्टेशन की स्टीक जानकारी के लिए गूगल ने एथर (Ather), इलेक्ट्रिक पे (ElectricPe), काज़म (Kazam) और स्टेटिक (Statiq) के साथ साझेदारी की है।
Google Map को जल्द ही ये अपडेट देखने को मिलेगा जिसमें फ्लाईओवर कॉलआउट फीचर देखने को मिलेगा। ये नया (Google Maps) फीचर यूजर के लिए बहुत ही लाभदायक साबित हो सकता है। जिसमें ड्राइविंग के दौरान आपने आने वाले फ्लाइओवर (flyover) का पता चल जाएगा।