सरकार एक बार फिर BSNL को पूरी तरह से रिवाइव कर रही है।
BSNL के प्रति लोगों का झुकाव बढ़ रहा है।
नई दिल्ली। जब से Jio और Airtel ने अपने रिचार्ज प्लान्स (recharge plans) के दाम बढ़ाए हैं तब से BSNL के प्रति लोगों का झुकाव बढ़ रहा है। वहीं अब खबर आ रही है कि भारत सरकार BSNL को नई जिम्मेदारी देने वाली है। सरकार (government) कर्ज में डूबी महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (MTNL) के लिए नई रणनीति तलाश रही है।
इसे भी जरूर पढ़ें-JIO ने लांच किया सबसे सस्ता प्लान, मिलेगा अनलिमिटेड 5G डेटा
फिलहाल भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के साथ पूरी तरह मर्ज करने के बजाय, वे एक समझौते के माध्यम से MTNL के ऑपरेशन को बीएसएनएल को ट्रांसफर करने पर विचार कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार कर्ज में डूबी एमटीएनएल का संचालन एक समझौते के जरिए भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) को सौंपने के विकल्प पर विचार किया जा रहा है। गौरतलब है कि केंद्र सरकार (government) jio और एयरटेल के रिचार्ज प्लान बढ़ने के बाद एक बार फिर से BSNL को पूरी तरह से रिवाइव कर रही है।
हाल के दिनों में पाइवेट मोबाइल कंपनियों द्वारा टैरिफ बढ़ाने का भी फायदा BSNL को मिला है। BSNL से नए उपभोक्ता तेजी से जुड़ रहे हैं। ऐसे में एमटीएनएल (MTNL) का परिचालन मिलने से यूजर्स बेस को और बड़ा करने में मदद मिलेगी। दरअसल एमटीएनएल ने बढ़ते वित्तीय संकट के बीच इस सप्ताह शेयर बाजार (stock market) को दी सूचना में कहा था कि वह अपर्याप्त फंड के कारण कुछ बॉन्ड धारकों को ब्याज का भुगतान करने में असमर्थ है। यह ब्याज 20 जुलाई 2024 को देय है।

एमटीएनएल (MTNL), दूरसंचार विभाग और बीकन ट्रस्टीशिप लिमिटेड के बीच हस्ताक्षरित त्रिपक्षीय समझौते (टीपीए) के अनुसार एमटीएनएल (MTNL) को देय तिथि से 10 दिन पहले एस्क्रो खाते में पर्याप्त राशि के साथ अर्धवार्षिक ब्याज का भुगतान करना होगा। हालांकि एमटीएनएल (MTNL) ने कहा है कि टीपीए के प्रावधानों के मद्देनजर यह सूचित किया जाता है कि एमटीएनएल एस्क्रो खाते में अपर्याप्त फंड के कारण पर्याप्त राशि जमा नहीं कर सकी है। एमटीएनएल दिल्ली और मुंबई (Mumbai) में दूरसंचार सेवाएं देती है, जबकि BSNL दिल्ली और मुंबई को छोड़कर पूरे भारत में परिचालन करती है।