खरीदारों को 5100 रुपये से 6000 रुपये तक की बचत होने वाली है।
भारत में बने फोन पर 18% जीएसटी नहीं लगता है।
डेस्क। अपने हाथों में आइफोन (iPhone) देखना किसकी चाहत नहीं होती लेकिन आइफोन (iPhone) की भारी कीमत की वजह से कई लोग अपनी इस चाहत को दबा देते थे लेकिन अब आपको अपनी ये इच्छा मारने की जरूरत नहीं है क्योंकि Apple के आईफोन काफी सस्ते होने की खबर सामने आयी है।
इसे भी जरूर पढ़ें-HMD ने लांच किये दो शानदार फोन, खराब होने पर खुद ही कर सकेंगे रिपेयर
दरअसल ऐपल (Apple) ने अपने सभी आईफोन (iPhone) मॉडलों की कीमत में 3-4% की कमी कर दी है, जिससे प्रो या प्रो मैक्स मॉडल खरीदने वाले खरीदारों को 5100 रुपये से 6000 रुपये तक की बचत होने वाली है। खास बात यह है कि जहां आईफोन (iPhone) एसई 2300 रुपये सस्ता होगा। वहीं मेड-इन-इंडिया आईफोन मॉडल (Made-in-India iPhone models), जिसमें आइफोन (iPhone) 13, 14 और 15 मॉडल्स पर 3000 रुपये से 6000 रुपये तक की छूट दी गई है। इसके अलावा यह पहली बार हुआ है जब ऐपल ने अपने प्रो मॉडल (iPhone Pro model) की कीमत कम की है।
विशेषज्ञों ने इस बार एक महत्वपूर्ण बदलाव देखा है क्योंकि Apple ने पहली बार अपने आइफोन (iPhone) के प्रो मॉडल (iPhone Pro model) की कीमतों में कमी की है। यह बदलाव मोबाइल पर मूल सीमा शुल्क (basic customs duty) में कमी के बाद हुआ है। यह मूल सीमा शुल्क (basic customs duty) में कमी इस बार के बजट में की गई है।
आपको जानकारी तो होगी ही कि बजट 2024 में मोबाइल फोन पर मूल सीमा शुल्क 20% से घटकर 15% कर दिया गया है तो ऐसे में ऐपल ने आइफोन (iPhone) 13, 14 और 15 मॉडल्स पर डिस्काउंट (discount) कर दिया है। ऐसे में आपके पास आइफोन खरीदने का यह बढ़िया मौका है, जहां 3000 रुपये तक के एक्स्ट्रा डिस्काउंट (extra discount) का लाभ उठा सकते हैं। इधर आपको एक काम की बात भी बता देते है कि भारत में फिलहाल आयात किए फोन (iPhone) पर 18% और 22% सीमा शुल्क लगता है, जबकि भारत में बने फोन पर 18% जीएसटी नहीं लगता है।