Home Tech today Android HMD ने लांच किये दो शानदार फोन, खराब होने पर खुद ही...

HMD ने लांच किये दो शानदार फोन, खराब होने पर खुद ही कर सकेंगे रिपेयर

SHARE

HMD Crest और HMD Crest Max तीन रंगों में उपलब्ध है।

सेल में आपको ये फोन 12,999 और 14,999 रुपए में मिल जायेंगे।

डेस्क। HMD ने आज भारत में अपने दो नए बजट फ़ोन– HMD Crest और HMD Crest Max को पेश किया है। इन्हें तीन काफी अनोखे रंगों, OLED डिस्प्ले और Unisoc T760 5G प्रोसेसर (processor) के साथ लॉन्च किया गया है। इन्हीं फीचरों और इन स्मार्टफोनों (smartphones) की कम कीमतों के कारण ये काफी चर्चा में हैं।

इसे भी जरूर पढ़ें-Google Maps ने और आसान कर दिया काम, घर बैठे ही बुक होगी मेट्रो टिकट

HMD Crest और HMD Crest Max, दोनों को केवल एक-एक स्टोरेज वैरिएंट (storage variant) में ही पेश किया गया है। Crest में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज है और इसकी कीमत 14,499 रुपये है। वहीँ Max वर्ज़न में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज, 16,499 रुपये में मिलेगी। इस फ़ोन की सेल Amazon Great Freedom Sale के दौरान Amazon शुरू होगी। जिसमें ये फ़ोन आपको 12,999 और 14,999 रुपए में मिल जायेंगे।

इन दोनों फोनों में डिस्प्ले 6.67-इंच की फुल एचडी+ 90Hz OLED है। इसके बेस मॉडल में 6GB रैम के साथ 6GB वर्चुअल रैम (RAM) सपोर्ट है और दूसरे मॉडल में 8GB रैम के साथ 8GB वर्चुअल रैम (RAM) सपोर्ट। हालांकि ये चिपसेट थोड़ा हल्का है। लगभग इसी बजट में Realme P1 और CMF Phone 1 जैसे विकल्प इससे बेहतर प्रोसेसर के साथ उपलब्ध हैं।

HMD ब्रांडिंग वाले दो नए फोन्स ने पहली बार भारत में मारी धमाकेदार एंट्री,  देखें स्पेक्स

HMD Crest में 50MP का 2MP का सेकेंडरी कैमरा और साथ में प्राइमरी रियर सेंसर भी है। Crest Max में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा, 5MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो सेंसर शामिल हैं। वहीँ फ्रंट साइड पर सेल्फी के लिए भी इन दोनों में आपको 50MP कैमरा दिया गया है। इस बजट में ये दोनों पहले हैं, जिनमें 50MP सेल्फी कैमरा (selfie camera) मौजूद है। फोनों में पोर्ट्रेट मोड, नाइट मोड और अन्य कई कैमरा फ़ीचर भी शामिल हैं।

इन दोनों बजट फोनों (HMD Crest और HMD Crest Max) में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो आपको पूरे दिन का बैकअप दे सकती है। साथ ही, इनमें 33W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। बैटरी को लेकर कंपनी ने दावा किया है कि 800 बार चार्ज करने के बाद भी इन फोनों की बैटरी हेल्थ अच्छी रहेगी। आप इन फोनों में रियर पैनल, बैटरी, चार्जिंग पोर्ट (charging port) को आसानी से खुद रिपेयर कर सकते हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here