Home Tech today Android Infinix Note 40X 5G फोन हुआ लॉन्च, कमाल का है डिजाइन और...

Infinix Note 40X 5G फोन हुआ लॉन्च, कमाल का है डिजाइन और कैमरा

SHARE

Infinix Note 40X 5G फोन की शुरुआती कीमत 13,499 रुपये है।

Infinix Note 40x 5G स्मार्टफोन DTS साउंड तकनीक के साथ डुअल स्पीकर सिस्टम सपोर्ट में आता है।

टेक्नोलॉजी डेस्क। Infinix Note 40X 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। यह एक मिड-रेंज स्मार्टफोन (smartphone) हैं, जिसमें आपको फ्लैगशिप स्मार्टफोन जैसे 12GB रैम 256GB स्टोरेज के साथ 108MP ट्रिपल एआई कैमरा (camera) दिया जाएगा। इसकी शुरुआती कीमत 13,499 रुपये है, जिसमें बैंक ऑफर (bank offers) को शामिल किया गया है। फोन तीन कलर ऑप्शन पाम ब्लू, लाइम ग्रीन और स्टारलाइट ब्लैक में आता है।

इसे भी जरूर पढ़ें-वजन में बेहद हल्का है itel star 11OF पावरबैंक, डिजाइन तो दिल छू लेगा

फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर सपोर्ट के साथ आता है। Infinix Note 40X 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया गया है। मतलब फोन ब्राउंजिंग और गेमिंग के दौरान शानदार स्मूथ एक्सपीरिएंस देगा। फोन में 6.78 इंच एफएचडी + डिस्प्ले मिलता है। फोन में पंच-होल डिजाइन (design) दी गई है। फोन (smartphone) में दिए गए डायनामिक पोर्ट नोटिफिकेशन दिया गया है। इसकी मदद से यूजर्स फोन की फ्रंट स्क्रीन (front screen) पर सारे नोटिफिकेशन को एक्सेस कर पाएंगे।

Infinix Note 40x 5G स्मार्टफोन DTS साउंड तकनीक के साथ डुअल स्पीकर सिस्टम सपोर्ट में आता है। फोन में 108MP ट्रिपल AI कैमरा (camera) सेटअप है, जो क्वाड-एलईडी फ्लैश लाइट सपोर्ट के साथ आता है। फोन में 15 से ज्यादा कैमरा (camera) मोड दिए गए हैं। इसमें AI कैम इंटेलिजेंट सीन ऑप्टिमाइजेशन, पोर्ट्रेट मोड प्रोफेशनल लुकिंग डेप्थ इफेक्ट्स, डुअल वीडियो मोड दिया गया है। फोन के फ्रंट में 8MP कैमरा सेंसर दिया गया है।

फोन (smartphone) में 5000mAh बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। फोन में XOS 14 यूजर इंटरफेस के साथ लेटेस्ट एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम (operating system) मिलता है। Infinix 40X 5G की कीमत फोन के 12GB और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है। वही 8 GB रैम और 256 GB स्टोरेज वेरिएंट 13,499 रुपये में आता है। फोन (smartphone) की बिक्री 9 अगस्त 2024 से शुरू होगी। इसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट के साथ ही रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकेगा। फोन (smartphone) की खरीद पर बैंक ऑफर (bank offers) दिए जा रहे हैं, जिसकी मदद से सस्ते में फोन खरीदा जा सकेगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here