Home Tech today Android शुरू हुई Jio Bharat J1 की सेल, UPI पेमेंट व लाइव टीवी...

शुरू हुई Jio Bharat J1 की सेल, UPI पेमेंट व लाइव टीवी स्ट्रीमिंग से लैस है ये फोन

SHARE

यह फोन ग्राहकों को 2000 रुपये से भी कम कीमत में मिल जाएगा।

इस फोन की आज Amazon.in पर सेल शुरू की गयी है।

डेस्क। Reliance Jio ने अभी हाल ही में अपने JioBharat J1 4G Feature Phone को लॉन्च कर दिया है। यह ग्राहकों के लिए एक बेहद किफायती 4G Feature Phone साबित होगा। कीमत की बात की जाए तो यह फोन ग्राहकों को 2000 रुपये से भी कम कीमत में मिल जाएगा। इस फोन की आज Amazon.in पर सेल शुरू की गयी है। इसके अलावा इस फोन को आप JioMart Website से भी खरीद सकते है और Reliance Digital पर भी ये उपलब्ध है।

इसे भी जरूर पढ़ें-Realme ने लॉन्च किया Narzo N61, मजबूती ऐसी कि गिरकर भी नहीं टूटेगा ये फोन

इस फोन (JioBharat J1) का उद्देश्य कम कीमत में ग्राहकों को मॉडर्न फीचर (modern features) प्रदान करना है। इसी कारण यह फोन बाजार में इस समय एक आकर्षक फोन बन जाता है। चलिए फ़टाफ़ट हम आपको JioBharat J1 4G Feature Phone के कुछ मॉडर्न फीचर्स (JioBharat J1 Feature) के बारे में भी बता देते हैं। आइए जानते है कि आखिर इसमें आपको कम कीमत में क्या क्या मिलता है, जो इस फोन को एक नए जमाने का फोन बना देता है।

Jio Bharat phone sale in India to start July 7: Look back at every Jio phone  ever launched - Technology News | The Financial Express

दरअसल JioBharat J1 4G अपने फीचर्स (JioBharat J1 Feature) की वजह खास फोन है। इसमें JioMoney के माध्यम से UPI पेमेंट करने की सुविधा मिलती है। UPI के अलावा, JioBharat J1 HD कॉलिंग और स्ट्रीमिंग सर्विसेज को सपोर्ट करता है। इसमें यूजर्स जियो सिनेमा (Jio Cinema) के माध्यम से 455 से अधिक लाइव टीवी चैनलों (live TV channels) का आनंद ले सकते हैं।

इस फोन के एक और खास फीचर (JioBharat J1 Feature) के अनुसार इसमें आपको 4G VoLTE सपोर्ट मिलता है। इसका मतलब ये हुआ कि इसमें आपको बेहतरीन वॉयस क्वालिटी (voice quality) मिलेगी। इसके अलावा कंपनी ने JioBharat J1 के लिए एक बेहतरीन प्लान का भी जिक्र किया है। इस फोन के साथ आप 123 रुपये के रिचार्ज प्लान (recharge plan) को खरीद सकते हैं। इसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग (किसी भी नेटवर्क पर), 14GB डेटा और 28 दिन की वैलिडीटी मिलती है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here