Home Tech today Android Jio लाया धांसू ऑफर, Free में ले सकते हैं Amazon Prime का...

Jio लाया धांसू ऑफर, Free में ले सकते हैं Amazon Prime का मजा

SHARE
xr:d:DAF2WkoixhQ:12,j:9051520983514995697,t:23120808

1029 रुपये वाला प्लान भी आपके लिए काफी अच्छा ऑप्शन साबित होने वाला है।

आप ये 1029 रुपये वाला प्लान खरीदेंगे तो 5जी डेटा मिलता है और वो भी अनलिमिटेड।

डेस्क। Jio की तरफ से प्लान में समय समय पर बदलाव किया जाता है। अब एक नया प्लान ट्रेंड में है। आप इसकी मदद से अनलिमिटेड ऑफर (unlimited offers) हासिल कर सकते हैं। हम आपको नए रिचार्ज प्लान (recharge plan) के बारे में बताने जा रहे हैं क्योंकि इसमें अमेज़न प्राइम (Amazon Prime) का ऑफर भी दिया जाता है।

इसे भी जरूर पढ़ें-Zomato ने दिया नया फीचर, अब खाना आर्डर करना हुआ और भी आसान

खास बात है कि ये इकलौता ऐसा प्रीपेड प्लान (prepaid plan) है जिसमें OTT का सब्सक्रिप्शन (subscription) भी साथ में दिया जा रहा है। यानी आप इसे आज ही अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं। ये 1029 रुपये वाला प्लान भी आपके लिए काफी अच्छा ऑप्शन साबित होने वाला है। Jio के 1029 रुपये वाले रिचार्ज प्लान की बात करें तो इस प्लान को 84 दिन की वैलिडिटी के साथ ऑफर किया जाता है। रिचार्ज प्लान के साथ यूजर को कुल 168GB डेटा ऑफर किया जाता है और इसके अलावा आपको प्राइम वीडियो (Amazon Prime) मोबाइल एडिशन भी मिलता है।

Amazon Prime पर फ्री मेंबर बनने का मौका, देखें क्या है प्रोसेस | Know How  to become a member Amazon Prime for free check step by step process | TV9  Bharatvarsh

इसके साथ Jio TV, Jio Cinema और Jio Cloud का सब्सक्रिप्शन भी हासिल किया जा सकता है। अगर आप ये 1029 रुपये वाला प्लान खरीदेंगे तो 5जी डेटा मिलता है और वो भी अनलिमिटेड। इसके साथ अन्य ओटीटी (Amazon Prime) भी इस प्लान में ऑफर किये जाते हैं जो इसे सबसे अलग बनाते हैं। जियो के साथ आपको प्रीपेड प्लान (prepaid plan) मिलते हैं। जैसे Jio TV Premium, Netflix, Disney Hotstar, Fan Code, Jio Saavn Pro प्रो और Zee5-Sony Liv भी ऐसा ही ऐसा ही ऑप्शन है जो अन्य प्लान्स में दिया जाता है। हालांकि अगर आपको OTT लेने हैं तो पोस्टपेड प्लान्स (postpaid plans) इस लिहाज से काफी अच्छा ऑप्शन साबित होते हैं।

कुछ प्लान्स Jio की तरफ से ऐसे भी लाए जाते हैं जो यूजर्स को हर तीन महीने में रिचार्ज करने से भी बचाते हैं। ये यूजर्स की पहली पसंद बने हुए हैं। इसमें यूजर्स को काफी बेनिफिट्स दिए जाते हैं। दरअसल ये ऐसे रिचार्ज प्लान (recharge plans) हैं जिन्हें करवाने के बाद आपको बार-बार ऐसा करने की जरूरत नहीं होती है।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here