Home Mobile news JIO ने लांच किया सबसे सस्ता प्लान, मिलेगा अनलिमिटेड 5G डेटा

JIO ने लांच किया सबसे सस्ता प्लान, मिलेगा अनलिमिटेड 5G डेटा

SHARE

लिस्ट में 51 रुपये, 101 रुपये और 151 रुपये का प्लान मौजूद है।

5G इंटरनेट डेटा की सुविधा हर दिन 1.5GB डेटा या उससे कम वाले प्लान में नहीं मिलेगी।

नई दिल्ली। रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने बीते 1 जुलाई से रिचार्ज प्लान (recharge plan) की कीमत में लगभग 11 से 25 प्रतिशत की वृद्धि की है। हालांकि कंपनी ने उसके ग्राहकों के लिए एक खुशखबरी भी दी है। वास्तव में जियो (Jio) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर कुछ मुनाफे वाले प्लान की शुरुआत कर दी है। जियो के इस नए प्लान (recharge plan) का आरंभिक मूल्य केवल 51 रुपये से शुरू होता है।

इसे भी जरूर पढ़ें-Jio और Airtel छोड़कर BSNL पर टूट पड़े लोग, धड़ाधड़ कर रहे नंबर पोर्ट

लेटेस्ट प्लान (recharge plan) के तहत तीन पैक पेश किए गए हैं और इसे ‘true unlimited upgrade’ कैटेगरी में रखा गया है। यानी कि इसमें अनलिमिटेड 5जी डेटा (unlimited 5G data) का फायदा दिया जाएगा। फिलहाल ग्राहकों के लिए ये किसी खुशखबरी से कम नहीं है। Jio.com से मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी के नए कैटेगरी की लिस्ट में 51 रुपये, 101 रुपये और 151 रुपये का प्लान मौजूद है।

51 रुपये वाले प्लान में 3जीबी 4जी हाई स्पीड अनलिमिटेड 5जी हाई स्पीड डेटा दिया जा रहा है। इस प्लान (recharge plan) की वैलिडिटी एक्टिव प्लान के साथ खत्म होगी। इस लिस्ट में दूसरा प्लान 101 रुपये का है। इस प्लान में अनलिमिटेड 5जी+ 6GB डेटा (unlimited 5G + 9GB data) दिया जा रहा है। इसकी वैलिडिटी भी एक्टिव प्लान के साथ खत्म होगी। 151 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों (customers) को अनलिमिटेड 5जी+ 9GB डेटा (unlimited 5G + 9GB data) दिया जा रहा है। इस प्लान की वैलिडिटी एक्टिव प्लान के साथ खत्म होगी।

Jio ने ग्राहकों को दी बड़ी खुशखबरी, चुपके से पेश किए 3 बेहद सस्ते प्लान,  मात्र 51 रुपये का होगा खर्च - News18 हिंदी

बता दें कि इस हफ्ते जारी हुए जियो (Jio) के नए प्लान की लिस्ट में लिखा था कि जियो अपने कुछ प्रीपेड प्लान (recharge plan) के साथ अनलिमिटेड 5जी का फायदा नहीं देगा। सबसे ख़ास बात आपको बता दें कि जो हर दिन 2GB डेटा या ज्यादा डेटा प्रदान करते हैं जियो सिर्फ उन प्रीपेड प्लान (prepaid plan) पर अनलिमिटेड 5G डेटा की पेशकश करेगा। ध्यान दें कि 5G इंटरनेट डेटा की सुविधा हर दिन 1.5GB डेटा या उससे कम वाले प्लान में नहीं मिलेगी।

 

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here