MateBook GT 14 लैपटॉप में इंटेल कोर अल्ट्रा 9 185H प्रोसेसर दिया गया है।
कंपनी ने इस लैपटॉप के साथ 140W का गैलियम नाइट्राइड चार्जर दिया है।
टेक्नोलॉजी डेस्क। अगर आपको तेजी से चार्ज होने वाला लैपटॉप (laptop) चाहिए तो आपकी तलाश समझिये समाप्त हो चुकी है क्योंकि हुवावे आपके लिए एक नया ऑप्शन ले कर आ गया है और हुवावे कम्पनी ने MateBook GT 14 laptop को लॉन्च कर दिया है। MateBook GT 14 में आपको राकेट की तरह स्पीड वाले फास्ट चार्जिंग (fast charging) का सपोर्ट मिलेगा।
इसे भी जरूर पढ़ें-108MP कैमरा वाले फोन की धमाकेदार एंट्री, कीमत सुन दौड़ पड़ेंगे दुकान की ओर
हुवावे ने इस लैपटॉप (laptop) को एक स्पेसिफिक सेगमेंट के यूजर्स को ध्यान में रखकर तैयार किया है। हुवावे ने MateBook GT 14 को प्रोफेशनल्स लोगों और गेमर्स की जररूत को ध्यान में रखकर डिजाइन किया है। हालांकि इसमें आप डेली रूटीन वर्क भी आसानी से कर सकते हैं। MateBook GT 14 में आपको 2.8K रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले दी गई है। इसका डिस्प्ले साइज 14.2 इंच का है। इसके डिस्प्ले में आपको OLED पैनल (OLED panel) मिलने वाला है।
आपको बता दें कि हुवावे के इस MateBook GT 14 लैपटॉप (laptop) में आपको इंटेल कोर अल्ट्रा 9 185H प्रोसेसर दिया गया है। इसमें आपको 32GB रैम का सपोर्ट मिलेगा। स्टोरेज के मामले में MateBook GT 14 आपको खूब इंप्रेस करने वाला है। इसमें आपको 2TB तक की स्टोरेज मिलती है। इस लैपटॉप (laptop) में विंडोज 11 प्री इंस्टाल्ड आता है। कंपनी ने इसमें अपनी सुपर टर्बो 3.0 टेक्नोलॉजी (technology) भी दी है जिससे यह 115W की पीक परफॉर्मेंस देने में सक्षम होता है।

हुवावे का MateBook GT 14 बैटरी और चार्जिंग के मामले में मार्केट में मौजूद दूसरे लैपटॉप (laptop) से काफी आगे निकल जाता है। इसमें कंपनी ने 140W का गैलियम नाइट्राइड चार्जर (nitride charger) मिलता है जो इसे हाई स्पीड चार्जिंग प्रवाइड कराता है। गेमिंग जैसे हैवी टास्क के दौरान यह हीट न हो इसके लिए कंपनी ने इसमें ग्रेफेन कूलिंग तकनीक (graphene cooling technology) का इस्तेमाल किया है। अगर इसकी कीमत की बात करें तो इसकी शुरूआत 86,700 रुपये से शुरू होती है। MateBook GT 14 हुवावे की ऑफिशियल वेबसाइट पर प्री ऑर्डर के लिए लिस्ट कर दिया गया है।