Home Android App WhatsApp में करें ये खास सेटिंग, कम खर्च होगा मोबाइल डेटा

WhatsApp में करें ये खास सेटिंग, कम खर्च होगा मोबाइल डेटा

SHARE

कुछ सेटिंग्स बदल दें तो मेसेजिंग ऐप कम डेटा यूज करेगा।

बैकअप को गूगल ड्राइव पर अपलोड करने पर भी ढेर सारा मोबाइल डेटा खर्च होता है।

डेस्क। जब से बड़ी बड़ी मोबाइल कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान्स (recharge plans) की दरें बढ़ाई हैं तब से ही लोग काफी सोंच-सोंचकर मोबाइल डेटा (mobile data) का उपयोग कर रहे हैं। लेकिन आपको इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम आपको बताएँगे ऐसी ट्रिक जिससे आपकी मोबाइल डेटा (mobile data) लिमिट जल्दी खत्म नहीं होगी और आप इसका भरपूर फायदा उठा पाएंगे और वॉट्सऐप (WhatsApp) तो आप पूरा दिन ही यूज़ कर पाएंगे।

इसे भी जरूर पढ़ें-अब टेक्स्ट में बदल जाएंगे वॉयस मैसेज, WhatsApp का ये फीचर तो गजब ही है

आजकल लोग वॉट्सऐप (WhatsApp) की मदद से खूब विडियो और वॉइस कॉल्स (voice calls) भी कर रहे हैं। बता दें वॉट्सऐप (WhatsApp) पर कुछ सेटिंग्स बदल दें तो मेसेजिंग ऐप कम डेटा (mobile data) इस्तेमाल करेगा। आपको बता दें मीडिया फाइल्स डाउनलोड करने में सबसे ज्यादा डेटा वॉट्सऐप (WhatsApp) पर खर्च होता है।

-वॉट्सऐप (WhatsApp) पर चैट्स और मीडिया का बैकअप लेते रहना अच्छी आदत है और सेटिंग्स में जाकर सेट किया जा सकता है कि ऐप कब-कब बैकअप तैयार करेगा। हालांकि बैकअप तैयार होने और गूगल ड्राइव पर अपलोड होने के दौरान ढेर सारा मोबाइल डेटा (mobile data) खर्च होता है। इसके लिए ऐप सेटिंग्स में Chats में जाएं और ‘Chat Backup’ ऑप्शन पर टैप करें। सेटिंग्स में आप ‘Backup to Google Drive’ पर टैप कर Never सिलेक्ट कर सकते हैं। या फिर Backup over ऑप्शन में Wi-Fi only चुन सकते हैं। इस तरह मोबाइल डेटा (mobile data) की बचत की जा सकेगी और ऐप रोज बैकअप तैयार नहीं करेगा।

whatsapp brings a new feature for improved zoom controls to the camera  WhatsApp लाया कैमरा के लिए गजब फीचर, अब आएगा वीडियो रिकॉर्ड करने का असली  मजा, गैजेट्स न्यूज़

-वॉट्सऐप (WhatsApp) ओपन कर सेटिंग्स में जाएं और डेटा ऐंड स्टोरेज (Data and Storage) यूजेस में आपको मीडिया ऑटो-डाउनलोड सेक्शन दिखेगा। यहां फाइल्स आप चुन सकते हैं कि मीडिया फाइल्स कह अपने आप डाउनलोड होंगी। आपको मोबाइल डेटा (mobile data), वाई-फाई और रोमिंग का ऑप्शन मिलता है, तीनों में No Media सिलेक्ट करने के बाद अपने आप फोटो या विडियो डाउनलोड नहीं होंगे। चैट में आप जो भी फाइल डाउनलोड करना चाहें, उस पर टैप करके उसे डाउनलोड कर सकते हैं।

-वॉट्सऐप (WhatsApp) की मदद से विडियो या ऑडियो कॉल्स (audio calls) करने में भी ढेर सारा डेटा (mobile data) खर्च होता है। इसकी बचत करने के लिए भी एक ऑप्शन ऐप में दिया गया है। खासकर ऐसे वक्त पर जब लोग अपने घरोंं में हैं, वॉट्सऐप (WhatsApp) की मदद से की जाने वाली विडियो और ऑडियो कॉल्स (audio calls) लगभग दो गुना बढ़ गई हैं। आपको वॉट्सऐप (WhatsApp) ओपन कर सेटिंग्स में जाना है। इसके बाद Data and storage usage पर टैप करना होगा और सबसे नीचे कॉल सेटिंग्स (call settings) में Low data usage के सामने दिख रहे टॉगल को ऑन कर दीजिये।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here