Home Tech today Android लो भई! लांच हो गया Moto G85 5G, खासियत देख तुरंत लेंगे...

लो भई! लांच हो गया Moto G85 5G, खासियत देख तुरंत लेंगे खरीद

SHARE

यह स्मार्टफोन Flipkart और Motorola की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

Moto G85 5G में बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

टेक्नोलॉजी डेस्क। आज भारत में मोटोरोला का नया स्मार्टफोन Moto G85 5G लॉन्च कर दिया गया है। लॉन्च के बाद यह स्मार्टफोन Flipkart और Motorola की वेबसाइट पर उपलब्ध हो गया है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसमें 3D कर्व्ड pOLED डिस्प्ले और 50 मेगापिक्सल का सोनी LYT600 कैमरा दिया गया है। इसके डिस्प्ले को टूटने-फूटने से बचाने के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दी गई है।

इसे भी जरूर पढ़ें-Meesho app se kaise kamaya jata hai | मीशो एप्प से कैसे कमाया जाता है

हालांकि आज ऑफिशियल लॉन्च से पहले फोन के कई फीचर्स पहले ही सामने आ चुके थे। यह फोन (Moto G85 5G) 12जीबी+256जीबी, 8जीबी+128जीबी स्टोरेज वेरिएंट में लाया गया है। Moto G85 5G को एड्रेनो 619 GPU के साथ एक स्नैपड्रैगन 6s Gen 3 SoC से लैस किया गया है। Moto G85 5G की क्लॉक स्पीड 5% ज्यादा है। मोटोरोला के इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है और ये 33W टर्बोचार्जिंग सपोर्ट के साथ मार्केट में पेश किया गया है।

इसके अलावा इस फोन (Moto G85 5G) में बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इस फोन में डॉल्बी एटमॉस के साथ स्टीरियो स्पीकर दिया गया है। इसमें धूल और पानी से बचाव के लिए IP54 की रेटिंग मिली है। यह फोन तीन खूबसूरत रंगों – कोबाल्ट ब्लू (Cobalt Blue), ऑलिव ग्रीन और अर्बन ग्रे में आएगा, जो देखने में काफी स्टाइलिश लगता है। ये सभी रंग वीगन लेदर के बने हुए हैं, जो देखने में तो अच्छे लगते ही हैं साथ ही फोन को प्रीमियम फील भी देते हैं।

आपको बता दें इस फोन (Moto G85 5G) की लांचिंग से पहले ही इसकी कीमत का खुलासा हो गया था। जिसके आधार पर इस फोन के 12+256GB मॉडल की कीमत (Moto G85 5G price) 17,999 रुपये होने का खुलासा हुआ था; जो कि सही है। केवल कीमत ही नहीं लॉन्च से पहले ही फोन की ज्यादातर डिटेल फ्लिपकार्ट पर माइक्रोसाइट पर सामने आ चुकी है।

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here