Home Android App अब WhatsApp पर Hi भेजकर मेट्रो कार्ड हो जाएगा रीचार्ज, मिलेगा ये...

अब WhatsApp पर Hi भेजकर मेट्रो कार्ड हो जाएगा रीचार्ज, मिलेगा ये फायदा

SHARE

WhatsApp chatbot पर टिकट खरीदने की सर्विस पहले से मिल रही है।

रिचार्ज करने पर 5 प्रतिशत का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।

दिल्ली। दिल्ली मेट्रो कार्ड (Metro card) रिचार्ज कराने के लिए आपको लंबी लाइन में खड़े होने के झंझट से आजादी मिलने वाली है। अब आप वॉट्सऐप (WhatsApp) के जरिए अपने मेट्रो कार्ड (Metro card) को रिचार्ज करा सकते हैं। वॉट्सऐप (WhatsApp) ने हाल ही में इस सुविधा का ऐलान किया है। दिल्ली-एनसीआर में मेट्रो (Metro) से हर दिन लाखों लोग सफर करते हैं। मेट्रो कार्ड (Metro card) को रिचार्ज कराने के लिए यात्रियों को स्टेशन काउंटर पर जाना पड़ता है।

इसे भी जरूर पढ़ें-शुरू हुई Jio Bharat J1 की सेल, UPI पेमेंट व लाइव टीवी स्ट्रीमिंग से लैस है ये फोन

अब आप WhatsApp के DMRC चैटबॉट के जरिए घर बैठे ही अपने कार्ड को रिचार्ज करा सकते हैं। इस चैटबॉट (WhatsApp chatbot) पर टिकट खरीदने की सर्विस पहले से मिल रही है। वॉट्सऐप (WhatsApp) डीएमआरसी चैटबॉट का इस्तेमाल मेट्रो टिकट खरीदने के लिए किया जाता है। दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) के अलावा भी कई शहरों की मेट्रो ऑनलाइन टिकट देने के लिए वॉट्सऐप चैटबॉट (WhatsApp chatbot) का इस्तेमाल कर रही हैं। इससे आप QR बेस्ड टिकट खरीद सकते हैं। यह बिलकुल आसान और फास्ट प्रोसेस है।

दिल्ली मेट्रो: WhatsApp पर मेट्रो कार्ड कैसे रिचार्ज करें? इन आसान चरणों का  पालन करें – Navyug Sandesh

वॉट्सऐप चैटबॉट (WhatsApp chatbot) पर ही दिल्ली मेट्रो कार्ड (Metro card) रिचार्ज करने की सुविधा दी गई है। मेटा इंडिया में बिजनेस मैसेजिंग के डायरेक्टर रवि गर्ग ने WhatsApp से कार्ड रिचार्ज करने की सर्विस का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि वॉट्सऐप (WhatsApp) के जरिए मेट्रो कार्ड (Metro card) रिचार्ज करने से रोजाना दिल्ली मेट्रो से सफर करने वाले लोगों का ट्रैवल एक्सपीरियंस बेहतर होगा।

अच्छी बात ये है कि WhatsApp से स्मार्ट कार्ड रिचार्ज करते हैं तो आपको डिस्काउंट भी मिलेगा। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) की ओर से स्मार्ट कार्ड (smart card) रिचार्ज करने पर 5 प्रतिशत का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इसके लिए मिनिमम रिचार्ज 100 रुपये है। यानी 100 के रिचार्ज पर आप 5 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं। हालांकि मैक्सिमम डिस्काउंट 10 रुपये ही रहेगा। 500 रुपये का रिचार्ज करवाते हैं तो 490 रुपये पे कर 10 रुपये का डिस्काउंट पाया जा सकेगा।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here