इसे भारत द्वारा आयोजित G20 शिखर सम्मेलन के में पेश किया गया था।
यात्री अपनी UPI आईडी के साथ ऑनलाइन लेनदेन भी कर सकते हैं।
नई दिल्ली। UPI वन वर्ल्ड वॉलेट सर्विस को नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा नॉन-रेसिडेंशियल इंडियन्स (NRIs) और देश में आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों (foreign travelers) के लिए शुरू किया गया है। इस सर्विस (One World Wallet Service) की घोषणा पहली बार पिछले साल G20 शिखर सम्मेलन के दौरान की गई थी जिसकी मेजबानी भारत ने की थी।
इसे भी जरूर पढ़ें-बच्चों के लिए लॉन्च हुई एपल वॉच, इस नए फीचर से पेरेंट्स रहेंगे टेंशन फ्री
जिनके पास इंडियन बैंक अकाउंट नहीं है ये (One World Wallet Service) उन यात्रियों (foreign travelers) को यूनिफाइड पेमेंटस इंटरफेस (UPI) सिस्टम को एक्सेस और इसके इस्तेमाल से पेमेंट करने की अनुमति देगा। NPCI के अनुसार यह सुविधा भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) के मार्गदर्शन में NPCI, IDFC फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) और ट्रांसकॉर्प इंटरनेशनल लिमिटेड के संयुक्त प्रयासों से संभव हुई है।
एनपीसीआई ने एक पोस्ट में इस सर्विस (One World Wallet Service) की घोषणा करते हुए कहा कि भारत आने वाले यात्री यूपीआई वन वर्ल्ड वॉलेट (One World Wallet Service) के साथ देश भर के व्यापारियों और विक्रेताओं के साथ लेन-देन कर सकेंगे और सुरक्षित डिजिटल पेमेंट (UPI) कर सकेंगे।
यूपीआई वन वर्ल्ड वॉलेट सेवा (One World Wallet Service) के साथ विदेशी यात्री (foreign travelers) और NRIs प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट (PPI)-यूपीआई ऐप डाउनलोड कर सकेंगे। इसके बाद यूजर्स पेमेंट (UPI) करने के लिए अपने स्मार्टफोन के कैमरे से किसी भी मर्चेंट के क्यूआर कोड को स्कैन कर सकेंगे। यात्री अपनी यूपीआई (UPI) आईडी के साथ ऑनलाइन लेनदेन भी कर सकते हैं।

एनपीसीआई ने कहा कि यूपीआई वन वर्ल्ड वॉलेट (One World Wallet Service) का इस्तेमाल मर्चेंट स्टोर, होटल और रेस्तरां के साथ-साथ ऑनलाइन शॉपिंग, मनोरंजन, ट्रांसपोर्टेशन, ट्रैवल बुकिंग और ऐसे ही काफी सारे कामों के लिए कर सकेंगे। इस सर्विस (One World Wallet Service) का लाभ उठाने के लिए, यूजर्स को देश भर में ऑथोराइज्ड इशूअर्स से PPI-UPI ऐप प्राप्त करना होगा। एक बार ऐप जारी हो जाने के बाद, यात्री (foreign travelers) अपने पसंद के हिसाब से अमाउंट INR में ऐप में लोड कर सकते हैं।