Home Tech News अब टेक्स्ट में बदल जाएंगे वॉयस मैसेज, WhatsApp का ये फीचर तो...

अब टेक्स्ट में बदल जाएंगे वॉयस मैसेज, WhatsApp का ये फीचर तो गजब ही है

SHARE

अब WhatsApp से भी आप वॉइस मैसेज को टेक्स्ट में बदल पाएंगे।

WhatsApp का नया फीचर अभी डेवलपमेंट फेज में है।

डेस्क। आज के समय में स्मार्टफोन की ही तरह वॉट्सऐप भी बेहद जरूरी हो गया है। WhatsApp आज लोगों से कनेक्ट रहने का एक प्रमुख जरिया बन चुका है। वैसे अभी तक केवल स्मार्टफोन में ही ऑडियो को टेक्स्ट (voice messages to text) में बदलने का फीचर था लेकिन अब WhatsApp से भी आप वॉइस मैसेज को टेक्स्ट (voice messages to text) में बदल पाएंगे। वैसे तो WhatsApp पर तमाम फीचर्स अपडेट होते रहते हैं लेकिन ये फीचर कमाल का साबित होने वाला है।

इसे भी जरूर पढ़ें-Jio और Airtel छोड़कर BSNL पर टूट पड़े लोग, धड़ाधड़ कर रहे नंबर पोर्ट

WhatsApp ने 2024 में कई सारे नए फीचर्स अपने प्लेटफॉर्म में जोड़ दिए हैं। इस सिलसिले को बरकरार रखते हुए कंपनी अब एक और नया फीचर (voice messages to text) लाने जा रही है। वॉट्सऐप (WhatsApp) का नया फीचर आपके मैसेजिंग एक्सपीरियंस को पूरी तरह बदने वाला है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि अपकमिंग फीचर से यूजर्स वॉइस मैसेज को टेक्स्ट मैसेज (voice messages to text) में बदल पाएंगे।

WhatsApp Working on new feature you will be able to send video messages  like voice messages । WhatsApp में आने वाला है कमाल का फीचर, अब Voice Note  की तरह भेज सकेंगे

WhatsApp के अपकमिंग फीचर की जानकारी कंपनी के फीचर्स और अपडेट्स पर नजर रखने वाली वेबसाइट वाबेटाइंफो ने दी है। वॉबेटा की जानकारी के मुताबिक वॉट्सऐप (WhatsApp) पर जल्द ही यूजर्स को वॉयस नोट को ट्रासक्राइब (transcribe) करने वाला फीचर मिलेगा। इस फीचर (feature) के आने के बाद यूजर्स को किसी इंटरव्यू या फिर वॉयस कमेंट को ट्रांसक्राइब करने के लिए थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत नहीं पड़ेगी।

वाबेटाइंफो के मुताबिक WhatsApp का नया फीचर अभी डेवलपमेंट फेज में है। लेकिन, जल्द ही यूजर्स को फ्यूचर अपडेट में वॉयस ट्रांस्क्रिप्ट (transcribe) का ऑप्शन मिल जाएगा। इस सेक्शन में यूजर्स को स्पेनिश, पुर्तगाली, अंग्रेजी, रूसी, हिंदी समेत कई भाषाओं का ट्रांस्क्रिप्शन का ऑप्शन मिल जाएगा। माना जा रहा है कि इस फीचर (feature) में भविष्य में कई और भाषाएं भी जोड़ी जा सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here