Home Tech News अब WhatsApp से ही शेयर कर सकेंगे बड़ी-बड़ी फाइलें, आ रहा तगड़ा...

अब WhatsApp से ही शेयर कर सकेंगे बड़ी-बड़ी फाइलें, आ रहा तगड़ा फीचर

SHARE

इस WhatsApp फीचर को “Neraby Share” नाम से रोलऑउट किया जाएगा।

ये फीचर iOS यूजर्स के लिए भी टेस्टिंग फेज में है।

डेस्क। WhatsApp लगातार नए-नए फीचर लाकर अपने यूजर्स को लुभाता रहा है और अब जो नया फीचर (feature) आने वाला है वो तो आपका दिल ही खुश कर देगा। आपको बता दें इस नए फीचर (feature) से फाइल (file) शेयरिंग और भी ज्यादा आसान हो जाएगा। इस फीचर की मदद से आप इंटरनेट के बिना ही आसानी से डॉक्यूमेंट्स (documents), फोटो, वीडियो और दूसरी फाइलें (file) दूसरों को भेज सकेंगे।

इसे भी जरूर पढ़ें-बजट 2024 में मिल गया बड़ा तोहफा, अब स्मार्टफोन और चार्जर होंगे सस्ते

वैसे तो सबसे पहले ये WhatsApp फीचर Android यूजर्स के लिए आया था लेकिन अभी इसे सभी तक नहीं पहुंचाया गया है। अभी तक तो ये फीचर iOS यूजर्स के लिए भी टेस्टिंग फेज में है। मतलब दोनों ही वर्जन्स (Android और iOS) अभी टेस्टिंग चल रही है। एक रिपोर्ट में बताया गया है कि टेस्टिंग के लिए जारी किए गए ऐप में एक स्क्रीनशॉट (screenshot) दिखाया गया है। इसमें स्क्रीन पर एक स्कैनर (scanner) दिखाई देता है, जिसकी मदद से आप आसपास के लोगों को फोटो, वीडियो और दूसरी फाइलें भेज सकेंगे।

Whatsapp Bans 70 Lakh Indian Users Account Says Will Ban More If Users  Continue To Violate Rules - Amar Ujala Hindi News Live - Report:whatsapp ने  एक महीने में भारत में बैन

इस WhatsApp फीचर को “Neraby Share” नाम से रोलऑउट किया जाएगा। जानकारी के अनुसार WhatsApp अपने iOS ऐप में भी कुछ ऐसा ही फीचर लाने की सोच रहा है, जिससे आप आसपास मौजूद लोगों को फाइलें भेज सकेंगे। यह फीचर Apple के Airdrop जैसा होगा और इसे भविष्य के किसी अपडेट में शामिल किया जा सकता है। फाइल (file) शेयर करने के लिए आपको दूसरे व्यक्ति का QR कोड स्कैन करना होगा। यह वाई-फाई या ब्लूटूथ (Bluetooth) के माध्यम से काम करता है। बड़ी बात ये है कि इसके लिए आपको इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता नहीं है।

WhatsApp के इस अपकमिंग फीचर की जानकारी व्हाट्सएप (WhatsApp) के अपकमिंग फीचर को ट्रैक करने वाले WABetaInfo ने दी है। यह ठीक वैसे ही काम करेगा जैसे एपल का एयरड्रॉप और गूगल का नियरबाई शेयर काम करता है। इस फीचर के आने के बाद वीडियो, फोटो और अन्य फाइल को एक से दूसरी डिवाइस (device) में शेयर किया जा सकेगा।

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here