BSNL बीते कई दिनों से BSNL 4G Sim की होम डिलीवरी दे रही है।
होम डिलीवरी केवल तीन शहरों- गाजियाबाद, गुरुग्राम और त्रिवेंद्रम में हो रही है।
डेस्क। जब से देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनियों (telecom company) ने प्रीपेड रिचार्ज प्लान महंगे किए हैं, लोग सस्ते ऑप्शन तलाश में (BSNL 4G Sim) की तरफ जाने लगे हैं। सरकारी टेलीकॉम कंपनी (telecom company) भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) लोगों के लिए एक नई उम्मीद बनकर उभरी है। यह कंपनी आपको सस्ते रिचार्ज प्लान ऑफर करती है। इसके अलावा कंपनी घर बैठे सिम (BSNL 4G Sim) मुहैया (home delivery) करा रही है।
इसे भी जरूर पढ़ें-Realme ने लॉन्च किया Narzo N61, मजबूती ऐसी कि गिरकर भी नहीं टूटेगा ये फोन
बीएसएनएल की वेबसाइट के मुताबिक, कंपनी सिम (BSNL 4G Sim) की होम डिलीवरी सर्विस दे रही है। इससे आपको सिम के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। बीएसएनएल (BSNL) बीते कई दिनों से सिम (BSNL 4G Sim) की होम डिलीवरी दे रही है। BSNL कंपनी का यह कदम नए ग्राहक जुटाने के लिहाज से काफी अहम है। इसके अलावा ग्राहकों को भी घर बैठे सिम (BSNL 4G Sim) मंगवाने की सुविधा मिल जाती है। महंगे रिचार्ज के बाद से कई लोग सिम पोर्ट भी कराना चाह रहे हैं, ऐसे में अगर आपको भी बीएसएनएल सिम खरीदने के लिए होम डिलेवरी (home delivery) का ऑप्शन काफी मददगार होगा।
ये है प्रोसेस:
दरअसल बीएसएनएल ने सिम (BSNL 4G Sim) की होम डिलीवरी के लिए Prune ऐप और LILO ऐप के साथ पार्टनरशिप की है। अगर आप भी (BSNL 4G Sim) खरीदना चाहते हैं तो Prune ऐप का इस्तेमाल किया जा सकता है। Prune ऐप डाउनलोड करके आप सिम की होम डिलीवरी (home delivery) भी ले पाएंगे। इसके बाद रजिस्ट्रेशन कंप्लीट करना होगा और नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, एड्रेस जैसी डिटेल्स दर्ज करनी होंगी।
इतनी प्रोसेस पूरी करने के बाद बीएसएनएल का प्लान चुनने का ऑप्शन आएगा और फिर पेमेंट करनी होगी। इस टोटल पेमेंट में सिम चार्ज (20 रुपये) और होम डिलीवरी चार्ज (30 रुपये) के अलावा रिचार्ज प्लान की कीमत भी शामिल हैं। हालाँकि बीएसएनएल सिम (BSNL 4G Sim) की होम डिलीवरी केवल तीन शहरों- गाजियाबाद, गुरुग्राम और त्रिवेंद्रम में हो रही है। गाजियाबाद और गुरुग्राम में Prune ऐप के जरिए सिम की डिलीवरी (home delivery) मिलेगी, जबकि त्रिवेंद्रम में LILO ऐप आपके घर तक सिम पहुंचाएगी।