हैलो दोस्तों Techgyani में आपका स्वागत है। आज में इस post में बताने वाला हु के Pani Me Gire Phone Ko Kaise Repair Kare क्या आपका फ़ोन पानी में गिरकर बेकार हो गया है और इसे आप ठीक करना चाहते है तो आप बिल्कुल सही जगह हे । इसके साथ ही आप ये भी जानेंगे की Mobile Pani Me Gire To Kya Kare
Pani Me Gire Mobile Ko Kaise Thik Kare? आप आज इस post के द्वारा जानेंगे। हम आपको यह बिल्कुल सरल भाषा में बताएँगे की android phone pani me gir jaye to kya kare और साथ ही mobile से पानी कैसे निकाले । उम्मीद करता हु के आपको हमारी ये post आपको बहोत काम आएगी Pani Me Gire Mobile Ko Kaise Thik Kare? इसके बारे में पूरा details में जानने के लिए इस post को पूरा पढ़े ।इसी तरह हर दिन हम आपके लिए लाते हे एक नया tips जो आपको हमेसा काम आते रहेंगे।
आजकल phone का use हर कोई करता है। लेकिन Phone में कोई खराबी आ जाये तो हम लोगो को बहुत सारे दिक्कत सामने आ जाती हे । जब हम अपने लिए कोई नया फ़ोन खरीदते है तो phone को कुछ समय तक बड़ा ही संभाल कर रखते है। लेकिन phone जैसे जैसे phone पुराना होता रहता हे वैसे वैसे phone मेंदिक्कते आना शुरू हो जाती है। कभी-कभी ऐसा भी होता है की हमारा Phone पानी में गिर जाता है या या किसी कारन से Phone में पानी चला जाता है तो phone में पानी चले जाने के बाद phone ख़राब हो जाता है।
फ़ोन में पानी ज्यादातर बारिश के मौसम में phone में पानी चला जाता है। अगर Phone में पानी चला जाये तो phone अपने आप ही बंद हो जाता है. या फिर switch off हो जाता है और Phone में जितने video photos ये साडी की साडी data Loss हो जाती है। और Phone की सारी importenat जानकारी delete हो जाती है। कभी-कभी तो android phone पानी में गिर जाये तो फिर वो कभी ठीक भी नहीं होता हे । लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे आसान तरीके बताने वाला हु जिसका use कर के आप आसानी से Pani Me Gire Mobile Ko Kaise Thik Kare? ( water damaged mobile phone repair )
तो दोस्तों जानते हे के Pani Me Gire Hue Phone Ko Kaise Thik Kare अगर आपका फोन भी पानी में गिर के बाद खराब हो गया है। तो ये post आपके लिए हे How To Fix Water Damaged Phone In Hindi इस post को पुआ पढ़ने के बाद आप आसानी से अपने pani में गिरे मोबाइल को ठीक करे
Pani Me Gire Phone Ko Kaise Repair Kare
पानी मेंआपका मोबाइल गिर जाये तो ऐसे में आपको क्या करना चाहिए यह हम आपको इस post में बताने वाले है। इन तरीकों को follow कर के आप आसानी से ठीक कर सकते हे। पानी में गिरे हुए android phone को
- इसके लिए चावल सबसे अच्छा तरीका साबित हो सकता है। चावल किसी भी नमी को बहुत ही जल्द सोंख लेता है। इसलिए Phone पानी में गिर जाये तो उसे चावल के बिच दबाकर रख दे।
- अपने mobile phone को 24 घंटो के लिए silica jell में रखे । silica jell आपको किसी भी दुकान में आसानी से मिल जाती है। सिलिका जेल को मोबाइल के साथ कपड़े में रखकर धुप में कुछ समय के लिए रख दे । silika jell में नमी सोखने की क्षमता चावल से भी ज्यादा होता हे ।
- phone हल्का सूखने के बाद आप हल्की गर्म हवा का प्रयोग कर सकते है। जैसे की – ड्रायर, रूम हीटर, ब्वॉयलर इन सब चीजों का उपयोग भी कर सकते हे लेकिन इसका इस्तेमाल दूर से करे क्यू के । यह चीजें सर्किट पर effect डाल सकती है।
- फोन में पानी चला गया है आपका phone on हे तो उसे सबसे पहले स्विच ऑफ कर दे और phone की बैटरी को निकाल दे । दोस्तों आपका फ़ोन पानी में गिर गया हे या फिर फ़ोन में पानी चला गया हे किसी भी कारन तो आप गलती से भी उसे ऑन करने की कोशिश ना करे। Phone इलेक्ट्रॉनिक device होता है। अगर आप अपने mobile को on करने की कोशिश करेंगे तो उसमें sort sercuit होने की सम्भावना बढ़ जाती हे ।
- phone और phone की battery को अलग अलग कर के सुखाये । फोन की बैटरी, सिम कार्ड और मैमोरी कार्ड को निकाल कर अलग कर दे और सूखने के लिए धुप में रखे । अगर आपके phone के display के अंदर पानी चला गया हो । तो बैटरी को अलग निकाल कर रख दे ।
- फ़ोन से पानी निकालने के बाद जैसे ही आपका Phone on हो जाता है। तो सबसे पहले अपने फ़ोन की data save और data bacup जरूर ले । कभी ऐसा भी हो सकता है की phone में पानी जाने के बाद phone के किसी पार्ट में खराबी आ गई हो और कुछ वह समय के बाद phone खराब हो जाये तो आपके Phone में उपलब्ध डाटा हमेशा के लिए phone से delete हो सकता है।
- phone को सुखाने के लिए आप इसका back pannel को खोलकर इसे धुप में सूखने के लिए रख दे । धुप में रखने के कुछ ही देर बाद फोन का सारा पानी ख़तम हो जाता है। लेकिन बात याद रहे की ज्यादा देर तक फोन को धुप में ना सुखाये । phone ज्यादा गरम होने के कारन आपके फ़ोन की प्लास्टिक कॉम्पोनेन्ट पिघल सकती है।
- यदि फोन फिर भी on नहीं हो रहा हे तो आप अपने फ़ोन को किसी अच्छे service center वाले को दिखये । और वहां पर अपना फोन चेक कराये । सर्विस सेंटर आपके फोन में हुई ख़राबी को ठीक कर देगा । अगर आपके phone में ज्यादा दिक्कत हो तो आप सर्विस center में दिखा सकते हे
Phone Me Pani Jane ke baad Kya Nahi Kare
अगर आपके phone में पानी चला गया है। तो आपको क्या नहीं करना चाहिए जिससे phone ठीक रहे । इस post में आप जानेंगे अगर आपके phone में भी पानी चला गया है तो ये ग़लतियाँ ना करे।
- अगर आपका phone पानी में गिर गया है। तो इसके लिए आप किसी भी बटन को दबाने की कोशिश ना करे। नहीं तो आपके phone में अंदर तक पानी घुस सकता है।
- phone को कभी भी drayer machine से सुखाने की कोशिश भूल कर ना करे drayer machine बहुत ज्यादा गर्म हवा देता है। इसलिये इससे आपका phone और भी खराब हो जायेगा ।
- phone को charge तब तक न करे जब तक फोन पूरी तरह से सुख ना जाये ।
- तेज हवा में phone को सुखाने की कोशिश बिलकुल ना करे। ऐसा करने से पानी phone के और अंदर तक जा सकता है।
- phone में पानी जाने पर उसे कभी भी start करने की कोशिश भूल से ना करे। इससे आपका phone और भी ख़राब हो सकता है।
Conclusion:
इस post में हमने आपको details में बताया के Pani Me Gire Mobile Ko Kaise Thik Kare , mobile pani me gire to kya kare , mobile se pani kaise nikale , और इस post में आपने यह भी जाना की Phone Me Pani Jane Par Kya Nahi Kare उम्मीद करता हु के आप इस tips को follow कर के अपने पानी में गिरे phone को ठीक करे
Pani Me Gire Mobile Ko Kaise Thik Kare इस post से relative आपके मन में कोई सवाल हो तो आप comment कर के हमसे पूछ सकते हे । Mobile Pani Me Gire To Kya Kare ये पूरी जानकारी समझ में आ गयी होगी अगर ये post अच्ची लगी तो हमरे techgyani channel को subscribe करना न भूले में हमेसा आपके लिए इस तरह की पोस्ट लाते रेहता हु तब तक के लिए by मिलते हे अगले post में