Home General Jio और Airtel छोड़कर BSNL पर टूट पड़े लोग, धड़ाधड़ कर रहे...

Jio और Airtel छोड़कर BSNL पर टूट पड़े लोग, धड़ाधड़ कर रहे नंबर पोर्ट

SHARE

लोग निजी कंपनियों के बहिष्कार की मांग कर रहे हैं।

BSNL सिम की बिक्री तीन गुना बढ़ गई है।

डेस्क। जब से Jio और Airtel ने अपने रिचार्ज प्लान्स (recharge plans) के दाम बढ़ाए हैं तब से BSNL के प्रति लोगों की दीवानगी बढ़ रही है। सोशल मीडिया (social media) पर हर रोज BSNL trend कर रहा है और लोग निजी कंपनियों के प्रति अपना मोह त्याग रहे हैं। यहाँ तक कि लोग निजी कंपनियों के बहिष्कार की मांग कर रहे हैं।

इसे भी जरूर पढ़ें-वेडिंग सीजन में हो गई बल्ले-बल्ले, इतना सस्ता हुआ सोना कि टूट गया 11 साल का रिकॉर्ड

आपको बता दें कि Airtel, Jio और Vodafone, आइडिया के प्लान महंगे होने के बाद में BSNL के सिम की बिक्री में तीन गुना इजाफा हुआ है। जिसके बाद लाखों यूजर्स ने BSNL में अपने सिम को पोर्ट कराया है। सूत्रों के अनुसार जब से प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के रिचार्ज प्लान (recharge plans) महंगे हुए हैं उसके बाद से BSNL सिम की बिक्री तीन गुना बढ़ गई है। इसके अलावा BSNL में पोर्टेबिलिटी (portability) में भी ढाई गुना का इजाफा हुआ है।

India's BSNL implements blockchain to reduce spam calls - Ledger Insights - blockchain for enterprise

जानकारी के अनुसार हार-झारखंड सर्किल के धनबाद में हर रोज BSNL के 500 सिम बिक रहे हैं। पिछले महीने यह आंकड़ा हर रोज 150 का था। इसके अलावा केवल 6 दिन में BSNL के 2500 नए ग्राहक बने हैं। एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान में केवल एक महीने में 1,61,083 लोग BSNL से जुड़े हैं। इसी अवधि में Airtel को 68,412 और जियो को 6,01,508 ग्राहकों ने अलविदा कहा है।अगले महीने देश के सभी हिस्सों में BSNL की 4जी सर्विस शुरू हो रही है। शुरुआत में ग्राहकों को फ्री में 4जी सिम कार्ड मिलेंगे।

इसके अलावा मौजूदा ग्राहकों के सिम कार्ड को भी फ्री में 4जी में अपग्रेड किया जाएगा। BSNL ने हाल ही में तमिलनाडु के तिरुवल्लुवर जिले में 4जी लॉन्च की है। BSNL 4G के साथ बेहतर कनेक्टिविटी और नेटवर्क का दावा किया गया है। जबसे निजी कंपनियों ने मोबाइल रिचार्ज प्लान (recharge plans) की दर बढ़ाने की घोषणा की है, तब से लोग अपनी सिम को BSNL में पोर्ट करा रहे हैं। जिनका सिम पूरी तरह से बंद हो गया है, वे नये सिम ले रहे हैं। इन दिनों काउंटर पर काफी भीड़ जुट रही है। उपभोक्ता BSNL के टैरिफ प्लान की जानकारी ले रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here