इस सेल के अनुसार ग्राहक फोन को 11,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर घर ला सकेंगे।
फोन के साथ ग्राहकों को 8GB की वर्चुअल रैम दी जाती है।
डेस्क। पोको M6 प्लस (Poco M6 Plus 5G) को पिछले हफ्ते लॉन्च किया गया था। आज इस फोन (Poco M6 Plus 5G) को पहली बार सेल में उपलब्ध कराया जा रहा है। सेल (sale) की शुरुआत आज दोपहर 12 बजे से हो गई और इस सेल के अनुसार ग्राहक फोन को 11,999 रुपये की शुरुआती कीमत (initial price) पर घर ला सकेंगे।
इसे भी जरूर पढ़ें-Infinix Note 40X 5G फोन हुआ लॉन्च, कमाल का है डिजाइन और कैमरा
फोन (Poco M6 Plus 5G) को खरीदने के लिए अगर ग्राहक HDFC बैंक, ICICI बैंक, SBI कार्ड का इस्तेमाल करेंगे तो 1,000 रुपये का डिस्काउंट (discount) मिल जाएगा। इसके अलावा 1,000 रुपये का डिस्काउंट (discount) एक्सचेंज ऑफर पर भी पाया जा सकेगा। यह फोन (Poco M6 Plus 5G) 108 मेगापिक्सल कैमरे जैसे अन्य तमाम फीचर्स के साथ आता है।
फोन (Poco M6 Plus 5G) का डिस्प्ले 120Hz एडेप्टिव रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास (Gorilla Glass) 3 प्रोटेक्शन के साथ पेश किया जाता है। ये फोन (Poco M6 Plus 5G) स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 AE SoC से लैस है और इसे 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोन के साथ ग्राहकों को 8GB की वर्चुअल रैम दी जाती है। ये फोन (Poco M6 Plus 5G) एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड HyperOS के साथ आता है और दो एंड्रॉइड अपडेट और चार साल के सिक्योरिटी अपडेट का सपोर्ट करता है।
(Poco M6 Plus 5G) के कैमरे (camera) के तौर पर पोको M6 प्लस 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाता है, जिसमें 3x इन-सेंसर ज़ूम सपोर्ट के साथ 108-मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग (video calling) के लिए फोन के फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाता है।
फोन (Poco M6 Plus 5G) का साइज़ 168.6 x 76.28 x 8.3mm और वजन 205 ग्राम है। फोन (Poco M6 Plus 5G) को 13,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है जो कि इसके 6जीबी, 128जीबी वेरिएंट की कीमत है लेकिन ऑफर के तहत पहली सेल (sale) में इसे सिर्फ 11,999 रुपये में घर लाया जा सकता है।