Home Mobile news Jio Airtel की मनमानी पर रोक लगाने की तैयारी, फिर से सस्ते...

Jio Airtel की मनमानी पर रोक लगाने की तैयारी, फिर से सस्ते होंगे रिचार्ज !

SHARE

TRAI की ओर से एक एक परामर्श पत्र जारी किया गया है।

TRAI ने टेलीकॉम ऑपरेटर्स को वाउचर्स की कलर कोडिंग जारी करने का भी प्रस्ताव दिया है।

नई दिल्ली। देश के करोड़ों मोबाइल यूजर्स (mobile users) को एक बार फिर से सस्ते रिचार्ज प्लान (recharges) की खुशखबरी मिलने वाली है। इसके लिए दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने पूरी तैयारी कर ली है। टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी TRAI की ओर से एक एक परामर्श पत्र जारी किया गया है।

इसे भी जरूर पढ़ें-Google Maps ने और आसान कर दिया काम, घर बैठे ही बुक होगी मेट्रो टिकट

बता दें कि मौजूदा वक्त में हर प्लान के साथ जबरदस्ती का ऐसा डेटा प्लान (data plan) लगा दिया गया है, जिससे ग्राहकों को मजबूरी में डेटा प्लान (recharges) लेना होता है। ऐसे में फोन ग्राहक जिन सर्विस को इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं उनके भुगतान करने के लिए मजबूर किया जा रहा है। बता दें कि एयरटेल (Airtel), जियो (Jio) और वोडाफोन-आइडिया ने एसएमएस प्लान (SMS plans) के साथ ही साथ वॉइस प्लान्स को भी धीरे-धीरे करके खत्म कर दिया है।

आपको बता दें Jio, Airtel, Vi और सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL के ज्यादातर बंडल टैरिफ प्लान में वॉइस और डेटा के साथ SMS और OTT के बेनिफिट्स मिलते हैं। ट्राई (TRAI) ने अपने कंसल्टेशन पेपर में कहा कि ऐसी धारणा है कि कई यूजर्स ऐसी सर्विसेज के लिए भुगतान कर रहे हैं, जिनकी उन्हें जरूरत भी नहीं हैं। ट्राई (TRAI) ने अपने कंसल्टेशन पेपर में टेलीकॉम ऑपरेटर्स को वाउचर्स की कलर कोडिंग (color coding) जारी करने का भी प्रस्ताव दिया है।

Telecom Regulatory Authority of India (TRAI)

दूरसंचार नियामक ने टेलीकॉम कंपनियों से अपने कंसल्टेशन पेपर में पूछा है कि क्या डिजिटल मीडियम में कलर कोडिंग (color coding) सही कदम होगा? इसके लिए स्टेकहोल्डर्स (stakeholders) से 16 अगस्त 2024 तक अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए कहा है। इसके बाद 23 अगस्त 2024 तक इसके खिलाफ काउंटर प्रतिक्रिया जारी की जा सकती है। बता दें कि ट्राई (TRAI) कंसल्टेशन पेपर के जरिए सभी मुद्दों पर स्टेकहोल्डर्स (stakeholders) से राय मांगता है। हालांकि इसका मतलब यह नहीं होता है कि ये नियम लागू ही हो जाएंगे। इस पर विचार के बाद ही कोई निर्णय लिया जाता है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here