Realme C63 5G के बेस वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है।
इसमें HD+ LCD स्क्रीन है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 625nits हाई ब्राइटनेस मोड है।
टेक्नोलॉजी डेस्क। Realme ने भारत में एक और सस्ता 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है; जिसकी कीमत केवल 9,999 रूपये रखी गयी है। Realme का यह फोन C सीरीज में उतारा गया है। इससे पहले कंपनी ने Realme C65 5G को बजट प्राइस में लॉन्च किया था। 10,000 रुपये से भी कम की इस रेंज में यह Infinix, Lava, itel, Redmi, Poco जैसे ब्रांड के फोन को टक्कर देगा। Realme के इस सस्ते Realme C63 5G फोन में 5000mAh की बैटरी समेत कई तगड़े फीचर्स दिए गए हैं।
इसे भी जरूर पढ़ें-सरकार ब्लैकलिस्ट करने जा रही ऐसे SIM कार्ड, सावधान होकर करें ये काम
Realme C63 5G को तीन स्टोरेज वेरिएंट्स- 4GB/6GB/8GB RAM + 128GB में smartphone लॉन्च किया गया है। इसके बेस वेरिएंट (base variant) की कीमत 10,999 रुपये है। वहीं, इसके अन्य दो वेरिएंट्स क्रमश: 11,999 रुपये और 12,999 रुपये में आते हैं। इस फोन को दो कलर ऑप्शन- फॉरेस्ट ग्रीन (Forest Green) और स्टारी गोल्ड (Starry Gold) में खरीदा जा सकता है।
इस स्मार्टफोन (smartphone) की पहली सेल 20 अगस्त को दिन के 12 बजे ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart और Realme की ई-स्टोर पर आयोजित की जाएगी। इस स्मार्टफोन (Realme C63 5G) की पहली सेल में यूजर्स को 1,500 रुपये तक का इंस्टैंट डिस्काउंट ऑफर किया रहा है। बैंक डिस्काउंट के बाद रियलमी का यह फोन 10,000 रुपये से कम कीमत में घर लाया जा सकता है।
Realme C63 5G में 6.67-इंच की HD+ LCD स्क्रीन है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 625nits हाई ब्राइटनेस मोड है। इसका वजन 190 ग्राम है और यह 7.94mm मोटा है। हैंडसेट (smartphone) में माली G57 MC2 GPU के साथ ऑक्टा-कोर 6nm मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 5G चिपसेट है। C63 5G Android 14 पर बेस्ड Realme UI 5.0 पर चलता है।
इस Realme C63 5G स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 6300 ऑक्टाकोर प्रोससर (octacore processor) दिया गया है, जिसके साथ 8GB RAM और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड (microSD card)के जरिए 2TB तक एक्सपेंड किया जा सकता है। साथ ही, फोन Realme C63 5G की रैम को भी वर्चुअली एक्सपेंड किया जा सकेगा।