Home General वेटिंग टिकट के लिए बदल गए नियम, ऐसा किया तो चलती ट्रेन...

वेटिंग टिकट के लिए बदल गए नियम, ऐसा किया तो चलती ट्रेन से उतार देगा टीटी

SHARE

पकड़े जाने पर आपको 440 रुपये तक का जुर्माना भरना होगा।

वेटिंग टिकट के साथ आप सिर्फ जनरल कोच में सफर कर सकेंगे।

नई दिल्ली। रेलवे (railway) में भारी भीड़ की तस्वीरें तो आप अक्सर देखते ही रहे होंगे लेकिन इसी भीड़ पर लगाम लगाने के लिए सरकार की तरफ से नियमों में बड़ा बदलाव किया गया है। रेलवे ने वेटिंग टिकट (waiting tickets) के नियम में बदलाव किया है। नए नियम के मुताबिक रिजर्वेशन कोच में सिर्फ कंफर्म रिजर्वेशन वाले यात्री ही सफर कर सकेंगे।

इसे भी जरूर पढ़ें-सोने के भाव पर खुशखबरी, सस्ता हुआ सोना; चांदी की भी चमक पड़ी फीकी

भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने इसके लिए वेटिंग टिकटों (waiting tickets) के नियम में बदलाव किया है। रेलवे की वेटिंग टिकटों (waiting tickets) से आप अब रिजर्वेशन बोगी या एसी कोच में सफर नहीं कर पाएंगे, चाहे वो ऑनलाइन बुकिंग (online booking) से आपने टिकट ली हो या फिर टिकट काउंडर से। यानी वेटिंग टिकट (waiting tickets) भले ही वो आपने टिकट काउंटर से ही क्यों न ली हो, आप उस वेटिंग टिकट से आरक्षित कोच यानी रिजर्वेशन बोगी (reservation coach) में बैठ नहीं सकेंगे।

तत्काल में टिकट बुक करने पर मिले वेटिंग और न हो कंफर्म, तो पैसा मिलेगा  वापिस या नहीं? जानें नियम - Tatkal ticket Indian Railway if tatkal is  waiting wont confirm what

ये है रेलवे का नया नियम:

रेलवे के नियम के मुताबिक अगर आप IRCTC से ऑनलाइन वेटिंग टिकट (waiting tickets) बुक करते हैं तो उससे आप आरक्षित कोच में सफर नहीं कर सकेंगे। अगर आपने काउंटर से वेटिंग टिकट (waiting tickets) लिया है तो पहले लोग रिजर्वेशन कोच में वेटिंग टिकट के साथ घुस जाते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। रेलवे टिकट काउंटर (ticket counter) से खरीदे गए वेटिंग टिकट (waiting tickets) के साथ आप सिर्फ जनरल कोच में सफर कर सकेंगे। रिजर्वेशन (reservation coach) या एसी कोच में सफर करने की छूट नहीं होगी।

यात्री ध्‍यान दें! वेटिंग टिकट से यात्रा पर रेलवे की नजर, अब गलती की तो बीच  रास्‍ते उतार देगा टीटी, सैकड़ों का जुर्माना भी - News18 हिंदी

अगर आप वेटिंग टिकट (waiting tickets) के साथ सफर करते हैं तो आपको जुर्माना भरना होगा और अगले ही स्टेशन पर टीटीई (TTE) आपको उतार सकता है। वेटिंग टिकट (waiting tickets) पर सफर करने वाले यात्रियों को रिजर्वेशन कोच (reservation coach) में एंट्री नहीं मिलेगी। अगर ऐसा करते हुए आप पकड़े जाते हैं तो आपको 440 रुपये तक का जुर्माना भरना होगा। इसके अलावा पकड़े जाने पर शुरुआती स्टेशन से जहां तक यात्रा हो चुकी है वहां तक किराया और कम से कम 440 रुपये का जुर्माना आपसे वसूल सकता है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here