Song एक ऐसी चीज़ है जिसे बच्चे और बड़े हर उम्र के लोग सुनना बहुत पसंद करते है, लेकिन अपने अपने favrate Songs को एक ही जगह पर ढूँढना थोड़ा मुश्किल होता जाता है। आपकी ऐसी कठनाई को दूर करने के लिए आज हम आपके लिए Spotify की जानकारी ले कर आये है। Spotify एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहाँ पर आपको दुनिया भर के singers के songs मिल जाते हे , वह भी अलग अलग लैंगुएज में।
Spotify Playlist बहुत बड़ा है। spotify में आपको दुनिया भर के गाने आसानी से मिल जाती है। जिससे आप अपनी एक favorate प्ले लिस्ट आसानी से बना सकते है. जिसमे आपके आपके मनपसंद गाने होंगे। इसकी service को आप दो तरीके से ले सकते सकते है जिसमें एक फ्री तरीका , जिसके लिए आपको कोई पैसे देने पड़ते हे। और दूसरी है paid service, इसे लेने की लिए आपको कुछ पैसे देने होंगे । free service में आपको low quality के songs और साथ में कुछ website feture मिल जाते हे। और paid service में high quality के songs और साथ में कई सारे fetures वो भी बिना कोई add के मिल जाते हे , तो अगर आप Spotify Web Player Login और Features Of Spotify के बारे में जानना चाहते है तो तो इस post को पुआ लास्ट तक पढ़े ।
Spotify Kya Hai ?
Spotify songs लवर के लिए एक बहुत ही अच्छा प्लेटफॉर्म होता है। इस app के द्वारा आप हिंदी, english , tamil , telgu , punjabi etc कई अन्य भाषाओं के Songs सुन सकते है। ये app india में कुछ दिनों पहने ही lounch हुआ है। इस application को हमलोग दो तरीकों से use कर सकते है। पहला free service और दूसरा paid service इन दोनों में हमे कई सारे fetures मिल जाते है।
Spotify Download Kaise Kare
अगर आपको Songs सुन ना ज्यादा पसंद है और आपको नए पुराने english , hindi गाने सुनना ज्यादा पसंद है तो उसके लिए आपको Spotify App की जरुरत पड़ेगी और इसे अपने mobile में download करना होगा। अगर आप चाहते हे ऐसे गाने सुन न तो निचे दिए गए step को flow करे ।
Step 1: Google Play Store
सबसे पहले आपको अपने mobile phone के play store में जाये ।
Step 2: Download Spotify App
अब आपके play store spotify search करना है search करने के बाद spotify install कर ले।
Step 3: Open Spotify
install होने के बाद spotify application को open करे, open जैसे ही करते हे आपके सामने एक page खुल कर आएगा। जिसमे आपको Spotify Account बनाने के लिए तीन मिल जायेंगे । Sign Up Free, Continue With Facebook और Spotify Login आप अपने हिसाब से Email या Facebook के द्वारा अपना account बना ले ।account बनने के बाद आप spotify पर loginकरके आप अपने मनपसंद Songs सुन पाएँगे।
Free Features Of Spotify & premium Features Of Spotify
Spotify Premium और Free mobile और अपने system में online Songs सुनने का एक बहोत ही अच्छा प्लेटफॉर्म है जो हमें millione में Songs provide कराती है। इसका use करके हर कोई अपना पसंदीदा Songs सुन सकता है। इसीलिए में आपको कुछ Spotify Premium Features और Spotify Free Features के बारे में details में बताने वाला हु :
Audio Quality spotify
Spotify अपने सभी ग्राहकों को free और premium दोनों तरीकों से सेवाएं उपलब्ध कराती है। आप अपनी जरूरतों के अनुसार इनमें से किसी भी सेवा का use कर सकते है। इसके free version का आप मोबाइल में आसानी से इस्तेमाल कर सकते हे। तो आप वहाँ 96 Kbps की quality के Songs भी सुन सकते है, और अगर आप इसे अगर अपने computer में चलाते हे तो 160 Kbps की high quality के songs सुन सकते है। लेकिन spotify का primium version आपको 320 Kbps quality के Songs उपलब्ध कराएगा।
Spotify Ads
किसी भी application , website या blog पर advertise दिखना एक आम बात हो गया है, जो की पैसे कमाने का एक जरिया हो गया है। लेकिन Spotify के primium version में आपको किसी भी तरह का advertisement देखने को नहींमिलता हे , जो की आपके Songs सुनने के मज़े को कई गुना बड़ा देता है। अगर आप Spotify free version का use करना चाहते है तो इसमें हर एक दो गाने के बाद एक advertisement दिखाया जाता हे। जो आपके मूड को ख़राब कर सकता है।
Spotify Songs Download
Spotify application और इसकी website का use करके आप बहोत सारे Songs online ही सुन सकते है, लेकिन आप Spotify के primium version का use करेंगे तो आपको Songs को offline सुन सकते है। Spotify अपने सभी primium user को Songs download करने की सुविधा प्रदान करता है। इसमें app में पांच section होते है, जिसके हर section में आप 10,000 songs download कर सकते हे और इसे आप इसे आसानी से offline सुन सकते है। ये feature Spotify के free users के लिए नहीं है।
Spotify Advanced Search
song सुन ना किसे पसंद नहीं पसंद होता है। सब अपनी मनपसंद के अनुसार तरह तरह के गाने सुनते है जैसे- Classic Song, Old Song, New Song, Party Song etc कई तरह के गाने हे , लेकिन अपनी मनपसंद के songs को किसी एक जगह पर ढूंढना थोड़ा भरा काम होता है। लेकिन यह परेशानी आपको Spotify के साथ नहीं मिलेगी। इस app में बहुत सारे Advanced Search दिखने को मिल जाता है जिसका use करके आप बड़ी आसानी से नए पुराने song को धुंध कर सुन सकते है।
Spotify Private Listening
Spotify जैसे कई सरे platform का use करके आप song सुन सकते है। जिसका फ़ायदा उठा कर इसे oprate करने वाली टीम हम क्या सुन रहे है और क्या search कर रहे हे , इन चीज़ो पर नजर रखती रहती है। लेकिन अगर आप इसे privacy रखना चाहते है, तो आपको ये सुविधा Spotify में मिल जाता हे । इस feature को आप Spotify के Private Session की setting ने जाकर On कर कर दे । इसके बाद आपको कोई भी जानकारी नहीं ले सकता ।
How To Use Spotify Premium
Spotify का primium version use करने के लिए अभी फ़िलहाल समय में Spotify अपने users को 30 दिन का ट्रायल पैक दिया है। primiumको आगे भी इसी तरह use करने के लिए आपको 30 दिन के बाद Spotify के plan को subscription करना पड़ेगा। spotify का plan इस तरह है जो में आपको बताने वाला हु
- Spotify primium version को एक दिन use करने के लिए आपको 13 रूपए देनापड़ेगा।
- एक हप्ता use करने के लिए आपको 39 रूपए देना पड़ेगा ।
- एक महीना के लिए 129 रूपए देना पड़ेगा।
- तीन महीना के लिए 389 रूपए देना होगा।
- छह महीने use करने के लिए आपको 719 रूपए देने होंगे।
- एक साल के लिए आपको 1189 रूपए देनापड़ेगा।
यह Spotify के कुछ basic plan है जिसे आप online payment करके इस सेवा का लाभ ले सकते है। इसमें आप paytm , credid card , debit card के द्वारा payment कर सकते है। students को Spotify के primium version में ज्यादा छूट दी गई है। वह spotify के एक महीने वाले primium plan को बस 59 रूपए में ले सकते है। दोस्तों क्या आपको पता हे आज दुन्या भर में Spotify के 500 milline से ज़्यादा active users हे।
Conclusion:
आने वाले समय में ज्यादातर लोग पार्टी, travling , fastival etc कअलग अलग समय पर गाने सुनना पसंद करते है। एक सर्वे से पता चला है कि अपना पसंदीदा song सुनने से व्यक्ति तनाव से बहार हो जाता है। आज ज्यादातर लोग अपने पसंदीदा song की playlist अपने mobile phone में रखते है। इसलिए आपको ज़्यादा गाने सुनने को मिले इस लिए हम आपको Spotify की जानकारी प्रदान की। इस App या Website से आप एक ही जगह पर किसी भी language में और पूरी दुनिया के गाने आसानी से सुन सकते है। आसा करता हु spotyfy क्या हे और How To Use Spotify In India इस बारे में आपको deatils से समझ में आया होगा।