Home Mobile news वजन में बेहद हल्का है itel star 11OF पावरबैंक, डिजाइन तो दिल...

वजन में बेहद हल्का है itel star 11OF पावरबैंक, डिजाइन तो दिल छू लेगा

SHARE

10000mAh होने के बावजूद itel star 11OF पावरबैंक बेहद लाइटवेट है।

इसकी डिजाइन मार्केट में मौजूद बाकी पावरबैंक से बिल्कुल अलग है।

डेस्क। वैसे जब आप मार्केट में पावरबैंक (powerbank) खरीदने जाते है तो आपको ढ़ेर सारे ऑप्शन मिलते हैं लेकिन अब मार्केट में एक ऐसा पावरबैंक आया हुआ है जो वजन में बेहद ही हल्का है। हालांकि मोस्टली पावरबैंक वजन में काफी भारी होते हैं। साथ ही इन पावरबैंक (powerbank) की डिजाइन पर काम नहीं किया जाता है, जिससे पावरबैंक (powerbank) दिखने में अच्छे नहीं लगते हैं। हालांकि itel ने पिछले दिनों एक नया पावरबैंक itel Star 110F लॉन्च किया है जो इन सबसे बिलकुल अलग है।

इसे भी जरूर पढ़ें-आज रात काम नहीं करेगा UPI, जानें यूजर्स किस समय कर पाएंगे दोबारा पेमेंट

itel Star 110F पावरबैंक (powerbank) डिजाइन में बेहद शानदार है। इसकी डिजाइन मार्केट में मौजूद बाकी पावरबैंक से बिल्कुल अलग है, क्योंकि यह बेहतर कॉम्पैक्ट डिजाइन (compact design) में आती है। साथ ही इस पावरबैंक (powerbank) में ट्रांसपेरेंट लुक दिया गया है, जो दिखने में बेहद शानदार नजर आता है। इसके अलावा 10000mAh होने के बावजूद पावरबैंक बेहद लाइटवेट है। साथ ही छोटे से साइज में आता है। इससे पावरबैंक को कैरी करने में आसानी होती है। इस पावरबैंक (powerbank) को कहीं भी लाया और ले जाया जा सकता है।

itel Star 110F रिव्यू: गैजेट्स को चार्ज करने के लिए परफेक्ट पावरबैंक - itel Star 110F Review in hindi

सबसे खास बात ये है कि इस पावरबैंक (powerbank) में एलईडी लाइट (LED light) नोटिफिकेशन मिलता है, जो दिखाता है कि आपके पावरबैंक (powerbank) कितने फीसद तक चार्ज है। इसके अलावा जब आप फोन चार्जिंग (phone charging) में लगाते हैं, तो उसकी भी जानकारी मिलती है। पावरबैंक (powerbank) में आपको चार कनेक्टिविटी प्वाइंट मिलते हैं। इसके एक तरफ पावर बैंक चार्जिंग प्वाइंट (charging points) जैसे माइक्रो यूएसबी और टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है, जबकि दूसरी तरफ दो माइक्रो यूएसबी चार्जिंग स्लॉट (micro USB charging slots) दिया गया है।

Itel Star 11of रिव्यू,itel star 11OF रिव्यू: डिजाइन है सबसे जुदा, जानें कैसा है 10,000mAh वाला पावरबैंक? - itel star 11of power bank 10000mah battery good looking design - Navbharat Times

इसके अलावा किसी दूसरी डिवाइस को चार्ज करने के लिए दो यूएसबी पोर्ट (USB ports) दिए गए हैं, जबकि पावरबैंक (powerbank) को चार्जिंग के लिए दो पोर्ट टाइप-सी और माइक्रो यूएसबी (USB) दिए गए हैं। मतलब कनेक्टिविटी के मामले में आपको कोई दिक्कत नहीं होगी। इस पावरबैंक (powerbank) को फुल चार्ज के बाद 5000mAh बैटरी साइज वाले दो स्मार्टफोन (smartphone) को करीब 2 से 3 बार चार्ज कर पाएंगे। हालांकि पावरबैंक (powerbank) को चार्ज करने में थोड़ा ज्यादा वक्त लगता है।

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here