Jio का 199 रुपये का प्रीपेड प्लान सबसे किफायती ऑप्शन्स में से एक है।
इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा समेत कई बेनिफिट्स ऑफर किए जा रहे हैं।
टेक्नोलॉजी डेस्क। जियो (Jio), एयरटेल (Airtel) और वीआई (Vi) सहित भारतीय दूरसंचार ऑपरेटरों ने हाल ही में अपने प्रति यूजर औसत राजस्व (ARPU) को बढ़ाने के लिए अपने मोबाइल टैरिफ प्लान (tariff plans) में बढ़ोतरी कर दी है। हालांकि जियो (Jio) ने अपने कई प्रीपेड रिचार्ज प्लान को रिवाइज भी किया है, जिनमें यूजर्स को पहले के मुकाबले कम वैलिडिटी (validity) ऑफर की जा रही है और टैरिफ की दरें नहीं बढ़ाई गई है।
इसे भी जरूर पढ़ें-Jio और Airtel छोड़कर BSNL पर टूट पड़े लोग, धड़ाधड़ कर रहे नंबर पोर्ट
इसके साथ ही (Jio) कंपनी ने कई नए प्लान भी पेश किए हैं, जिनमें अनलिमिटेड कॉलिंग (unlimited calling), डेटा समेत कई बेनिफिट्स ऑफर किए जा रहे हैं। आपको बता दें कि 3 जुलाई से जिओ समेत तमाम दूरसंचार कंपनियों के सभी मोबाइल रिचार्ज प्लान (recharge plan) की कीमत में 25 प्रतिशत तक बढ़ोतरी कर दी थी। वैसे तो इन कंपनियों ने ये कदम तो उठा लिया था लेकिन इसका असर पोस्टपेड और प्रीपेड (prepaid plan) दोनों प्लांस को इस्तेमाल करने वाले लोगों को ज्यादा पड़ रहा है।

जियो (Jio) का 199 रुपये का प्रीपेड प्लान (prepaid plan) सबसे किफायती ऑप्शन्स में से एक है। यह प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग (unlimited calling) और 2GB 4G डेटा समेत 300 SMS की सुविधा मिलती है। जिन लोगों को सिर्फ कॉलिंग के लिए कोई रिचार्ज प्लान (recharge plan) चाहिए यह प्लान ऐसे लोगों के सही साबित हो सकता है।
इसके अलावा किफायती 5जी एक्सेस की तलाश करने वाले यूजर्स के लिए जियो का 349 रुपये वाला प्रीपेड प्लान (prepaid plan) भी कुछ बुरा नहीं है। इसमें 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसमें कई सारे बेनिफिट्स मिलते हैं। जियो ने हाल ही में 98 दिन की वैलिडिटी वाला एक प्लान पेश किया है, जो अन्य प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां Airtel और Vodafone Idea (Vi) ऑफर नहीं कर रही हैं। इस प्लान के लिए यूजर्स को 999 रुपये खर्च करना पड़ेगा। इस प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो यूजर्स को इसमें अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग का लाभ मिलता है। साथ ही, डेली 2GB डेटा का लाभ मिलता है। इस तरह से प्लान में यूजर्स को कुल 196GB डेटा का लाभ मिलेगा।