यह बग टेलीग्राम के पुराने वर्जन पर एक्टिव है।
आपको तुरंत अपने एप को अपडेट करना चाहिए।
डेस्क। यदि आप भी Telegram एप को इस्तेमाल करते हैं तो आपको सावधान रहने की जरूरत है। हैकर्स (hackers) आपकी पूरी चैट को केवल 30 सेकंड के वीडियो से अपने कब्जे में ले सकते हैं। इन बग वाली फाइल (bugged files) को टेलीग्राम (Telegram) के चैनल, ग्रुप और प्राइवेट चैट (private chats) में शेयर किया जा रहा है। हालांकि कम्पनी ने इससे बचने की ट्रिक भी बताई है।
इसे भी जरूर पढ़ें-अब WhatsApp से ही शेयर कर सकेंगे बड़ी-बड़ी फाइलें, आ रहा तगड़ा फीचर
दरअसल साइबर सिक्योरिटी फर्म ESET ने टेलीग्राम (Telegram) के एंड्रॉयड एप में एक बड़ी खामी का पता लगाया है जिसका फायदा उठाकर हैकर्स (hackers) Telegram को किसी भी समय हैक कर सकते हैं। इसके अलावा इस खामी का फायदा उठाकर हैकर्स (hackers) आपको हानिकारक और नुकसान पहुंचाने वाली फाइल को भी भेज सकते हैं। वैसे तो इस खामी की जानकारी पिछले महीने ही मिली थी लेकिन कंपनी (company) को अब पता चला है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस बग का नाम “EvilVideo” है और इसी की मदद से खतरनाक फाइल (bugged files) लोगों को भेजी जा रही है। इसमें महज 30 सेकेंड का वीडियो है।

आमतौर पर जब हमें टेलीग्राम (Telegram) पर कोई वीडियो मिलता है तो वह ऑटोमैटिक डाउनलोड होता है। ESET ने अपनी रिपोर्ट में कहा गया है कि यह बग टेलीग्राम (Telegram) के पुराने वर्जन पर एक्टिव है। यदि आपका टेलीग्राम (Telegram) एप 10.14.5 या इससे पहले के वर्जन का है तो आपको तुरंत अपने एप को अपडेट (update your app) करना चाहिए।
ESET ने इस बग की पहचान 26 जून 2024 को हुई थी और उसी दौरान टेलीग्राम (Telegram) को इसके बारे में जानकारी दी गई थी, लेकिन कंपनी (company) ने उस दौरान इसे गंभीरता से नहीं लिया। इस बग (bugged files) को Telegram के एंड्रॉयड वर्जन 10.14.5 के साथ फिक्स कर दिया गया है।