Vivo को तगड़ी टक्कर देगा itel ColorPro 5G।
फोन की शुरुआती कीमत 9,999 रुपये है।
डेस्क। आजकल टेक्नोलॉजी (technology) में कब क्या बदल जाये कुछ कहा नहीं जा सकता। अब जैसे यही देख लीजिये कि पहले तो 5G फोन में ही इतनी सारी वैरायटी मिलती थी और अब तो रंग बदलने वाला फोन (color changing smartphone) ही आ गया है। Itel की ओर से अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन itel ColorPro 5G को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। फोन की शुरुआती कीमत 9,999 रुपये है।
इसे भी जरूर पढ़ें-Airtel यूजर्स को दे रहा ये खास सुविधा, रिचार्ज खत्म होने पर भी कर सकेंगे कॉल
itel ColorPro 5G फोन में आईटेल (Itel) की तरफ से नेक्स्ट जनरेशन IVCO (आइटेल विविड कलर) टेक्नोलॉजी फीचर को सबसे ज्यादा हाइलाइट किया गया है। आपको बता दें कि इसमें आपके फोन (itel ColorPro 5G) का बैक पैनल सूर्य की रौशनी के हिसाब से कलर बदलता रहता है। itel ColorPro 5G फोन में ANTUTU स्कोर 429595 का मिलता है। इतना ही नहीं फ़िलहाल में फोन खरीदने पर शानदार डिस्काउंट (discount) भी दिया जा रहा है। इस डिस्काउंट के अनुसारआपको 3000 रुपये तक का फ्री ट्रॉली बैग दिया जा सकता है। साथ ही इंट्रोडक्टरी प्राइस में 2000 रुपये में स्क्रीन रिप्लेसमेंट की सुविधा मिल रही है। लेकिन ये दोनों ही लिमिटेड पीरियड ऑफर्स हैं।
बजट फोन itel ColorPro 5G में ऑक्टाकोर मीडियाटेक 6080 चिपसेट लगाया गया है जो कि बेहतर परफॉर्मेंस देगा। यह चिपसेट 2.4GHz प्राइमरी क्लॉक स्पीड के साथ आता है। स्मार्टफोन में पावर देने के लिए 18w फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,000 mAh की बैटरी दी गई है। बैक पैनल पर 50MP AI डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट सेंitel ColorPro 5Gसर दिया जा रहा है। इसमें सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर (fingerprint scanner) दिया गया है।
इससे पहले वीवो (Vivo) की ओर से कलर चेंजिंग स्मार्टफोन (color changing smartphone) को लॉन्च किया जा चुका है। हालांकि उसकी कीमत 30 हजार रुपये तक थी। ऐसे में itel ने 10 हजार रुपये से कम कीमत में फोन itel ColorPro 5G लॉन्च करके वीवो (Vivo) को तगड़ा झटका देने की स्ट्रेटजी अपनाई है।