UPI Services 4 अगस्त को देर रात 12 बजे से 3 बजे तक उपलब्ध नहीं रहेंगी।
POS की मदद से होने वाली ट्रांजैक्शन पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा।
नई दिल्ली। भारत के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के ग्राहकों के लिए जरूरी खबर है। 4 अगस्त को आप बैंक की यूपीआई सर्विसेज (UPI Services) का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। इस बारे में HDFC बैंक की तरफ से महत्वपूर्ण अपडेट जारी किया गया।
इसे भी जरूर पढ़ें-जल्द शुरू होने वाली है BSNL 5G service, सरकार ने की टेस्टिंग; मिली हरी झंडी
एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने कहा है कि उसकी यूपीआई सर्विसेज (UPI Services) 4 अगस्त को देर रात 12 बजे से 3 बजे तक उपलब्ध नहीं रहेंगी क्योंकि देश का सबसे बड़ा प्राइवेट सेक्टर का बैंक जरूरी सिस्टम मेंटेनेंस करेगा। बैंक ने ग्राहकों (UPI Services) को कहा कि आपके बैंकिंग अनुभव को बेहतर बनाने के लिए, हम 4 अगस्त 2024 को देर रात 12:00 बजे से 3:00 बजे यानी 3 घंटे के लिए जरूरी सिस्टम मेंटेनेंस (system maintenance) करेंगे।
एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) करंट और सेविंग्स अकाउंट होल्डर्स (CASA) के लिए फाइनेंशियल और नॉन- फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन (UPI transactions) उपलब्ध नहीं होंगे। HDFC बैंक मोबाइल बैंकिंग ऐप, Gpay, व्हाट्सएप पे और पेटीएम, श्रीराम फाइनेंस और मोबिक्विक पर फाइनेंशियल और नॉन- फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन सभी एचडीएफसी बैंक होल्डर्स (HDFC Bank holders) के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।
इस दौरान यूपीआई लेनदेन (UPI transactions) के लिए POS मर्चेंट, UPI लेनदेन के लिए ऑफलाइन ट्रांजैक्शन और यूपीआई लेनदेन (UPI transactions) के लिए ऑनलाइन ट्रांजैक्शन उपलब्ध नहीं होगी। आपको बताते चले की बैंक (HDFC Bank) लगातार पिछले कुछ समय से सिस्टम अपग्रेड (system upgrade) की प्रक्रिया से गुजर रहा है। कुछ समय पहले ही बैंक (HDFC Bank) ने नेट बैंकिंग (net banking) की सेवाओं को कुछ समय के लिए बंद किया था।
जानकारी के अनुसार सिस्टम अपग्रेड का असर सभी UPI पेमेंट ऐप्स पर पड़ने वाला है। नोटिफिकेशन (notification) के अनुसार HDFC Mobile Banking App, WhatsApp Pay, GPay, Paytm, Mobikwik और Shriram Finance पर पेमेंट नहीं कर पाएंगे। लेकिन POS की मदद से होने वाली ट्रांजैक्शन (UPI transactions) पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा।