कंपनी के इस नए फीचर की टेस्टिंग शुरू हो चुकी है।
नए स्लीप टाइमर फीचर का इस्तेमाल करना बहुत आसान है।
टेक्नोलॉजी डेस्क। यूजर्स के बीच काफी पॉपुलर YouTube एक ऐसा वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म (video streaming platform) है, जिसका इस्तेमाल करोड़ों लोग करते हैं। इसकी पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हर देश में इसके यूजर्स हैं। कंपनी (YouTube) भी अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर नए-नए फीचर्स (feature) लाती रहती है, जो उनके काफी काम आते हैं।
इसे भी जरूर पढ़ें-Instagram पर आया कमाल का अपडेट, अब एक साथ अपलोड कर सकेंगे 20 फोटो
कंपनी के इस नए फीचर की टेस्टिंग शुरू हो चुकी है। अब जब (YouTube) यूजर्स वीडियो देखते-देखते सो जायेंगे तो ये वीडियो अपने आप बंद हो जाएगा। इस फीचर को ‘स्लीप टाइमर’ नाम दिया गया है। ये एक एक्सपेरिमेंटल फीचर (feature) है और अभी सिर्फ कुछ (YouTube) यूजर्स के लिए उपलब्ध है। अगर इसे पसंद किया गया तो इसे सभी YouTube यूजर्स के लिए जारी किया जा सकता है।
इसके अलावा YouTube एक नया आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) टूल भी टेस्ट कर रहा है जिससे वीडियो बनाने वाले लोग यानी कि कंटेट क्रिएटर्स (content creators) टेक्स्ट लिखकर ही वीडियो की आउटलाइन तैयार कर सकेंगे और वीडियो का नाम और थंबनेल के सुझाव भी ले सकेंगे। नए स्लीप टाइमर फीचर (sleep timer feature) का इस्तेमाल करना बहुत आसान है। इस फीचर (sleep timer feature) का इस्तेमाल करने के लिए यूजर को अपने अकाउंट से लॉग इन करना होगा। फिर यूजर्स को अपने फोन या कंप्यूटर पर YouTube ऐप खोलना है और फिर सेटिंग्स में जाना होगा।
यहां स्लीप टाइमर (sleep timer) ऑप्शन मिलेगा जहां आप चुन सकते हैं कि वीडियो कितनी देर बाद रुक जाए। जैसे कि 10 मिनट, 15 मिनट, 20 मिनट, 30 मिनट आदि। यूजर अपने पसंद के अनुसार कोई भी ऑप्शन चुन सकता है। ये फीचर अभी सिर्फ यूट्यूब (YouTube) प्रीमियम यूजर्स के लिए उपलब्ध है। ये (YouTube) फीचर उन लोगों के लिए फायदेमंद हो सकता है, जिन्हें बिस्तर पर वीडियो देखना पसंद है। इस (YouTube) फीचर (feature) की मदद उन्हें काफी आसानी हो सकती है क्योंकि अगर वे सो जाते हैं तो यह फीचर (feature) अपने आप वीडियो को बंद कर देगा और यूजर का डेटा और बैटरी दोनों बचेगी। ये एक एक्सपेरिमेंटल फीचर है।