बचा हुआ पैसा सीधे आपके जोमैटो अकाउंट में जुड़ जाएगा।
इस राशि का इस्तेमाल भविष्य के ऑर्डर देने या बाहर खाने के लिए कर सकते हैं।
नई दिल्ली। जोमैटो (Zomato) ने अपने ग्राहकों के लिए खासकर कैश पेमेंट (cash payment) करने वालों के लिए एक नया और सुविधाजनक फीचर पेश किया है। इस फीचर से अगर आपके पास छुट्टे नहीं होंगे तो बचा हुआ पैसा सीधे आपके जोमैटो अकाउंट (Zomato account) में जुड़ जाएगा। जोमैटो (Zomato) ऑनलाइन ऑर्डर (online order)पर खाने-पीने की चीजें पहुंचाती है।
इसे भी जरूर पढ़ें-घर की छत पर लगवाएं BSNL टॉवर, बैठे-बिठाए होगी बंपर कमाई
इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की ताजा पहल से ग्राहक अब कैश पेमेंट (cash payment) के दौरान अगर कोई बाकी राशि रह जाती है तो ‘डिलिवरी पर्सन’ को उसे अपने ‘जोमैटो मनी’ खाते (Zomato account) में जोड़ने के लिए कह सकते हैं। कंपनी के दीपिंदर गोयल (Deepinder Goyal) ने बुधवार को यह जानकारी दी। ग्राहक इस राशि का इस्तेमाल भविष्य के ऑर्डर (order) देने या बाहर खाने के लिए कर सकते हैं।
जौमेटो (Zomato) ने कुछ दिनों पहले लोगों के लिए एक शहर से दूसरे शहर खाना ऑर्डर करने की सर्विस भी शुरू की है। जोमैटो (Zomato) की यह सर्विस Intercity Legends के नाम से शुरू की गई है। जोमैटो की इस सर्विस से कस्टमर्स एक शहर से दूसरे शहर के खास रेस्टोरेंट से पसंदीदा खाना ऑर्डर कर सकते हैं। यह खाना अगले दिन डिलीवर किया जाएगा। इस नई सर्विस के लिए कंपनी ने शर्त रखी है कि यहां पर शाम 7 बजे से पहले ऑर्डर (order) लिया जाएगा।
खबर के मुताबिक सीईओ दीपिंदर गोयल (Deepinder Goyal) ने सॉल्यूशन के पीछे प्रेरणा के लिए टाटा समूह की फर्म बिगबास्केट (BigBasket) को धन्यवाद दिया। गोयल ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा- कैश ऑन डिलीवरी (cash on delivery) ऑर्डर के लिए, सटीक खुल्ले (change) पैसे ढूंढना कभी-कभी असुविधाजनक हो सकता है। आज से, हमारे ग्राहक डिलीवरी पार्टनर को नकद भुगतान कर सकते हैं, और शेष राशि को तुरंत अपने ज़ोमैटो (Zomato) मनी खाते में जोड़ने के लिए कह सकते हैं। इस शेष राशि का उपयोग भविष्य के डिलीवरी ऑर्डर (delivery orders) या बाहर खाने के लिए किया जा सकता है।
ऐसे करेगा काम:
जब आप डिलीवरी पार्टनर को कैश भुगतान करते हैं तो आप उनसे जोमैटो अकाउंट (Zomato account) में बचे हुए पैसे को अपने जोड़ने के लिए कह सकते हैं। यह पैसा तुरंत आपके अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगा। इससे कंपनी (company) को नए ग्राहक जोड़ने में मदद मिल सकती है। यह ज्यादा लोगों को उसके प्लेफॉर्म से जुड़े रहने के लिए बढ़ावा दे सकता है।